उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि जिसने भी इस रेस्क्यू में अपना योगदान दिया है, सभी इसके हीरों हैं. राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस आ गई है. उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. वह वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटी है. यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने हथियार डालने का फैसला किया है. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'मुश्किल वक्त में PM मोदी ने बढ़ाए रखा हौसला', उत्तरकाशी के रेस्क्यू ऑपरेशन पर बोले सीएम धामी
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि जिसने भी इस रेस्क्यू में अपना योगदान दिया है, सभी इसके हीरों हैं. साथ ही ये बाबा बौखनाथ की भूमि है, उनकी कृपा से ये अभियान सफल हुआ है. ये बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण था.
छह महीने बाद भारत वापस आई अंजू, पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी करके बन गई थी फातिमा
राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस आ गई है. उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. वह वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटी है. करीब छह महीने पहले वह भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. शुरुआत में कहा गया कि वह सिर्फ घूमने वहां गई है, लेकिन फिर उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी.
मणिपुर के सबसे बड़े उग्रवादी संगठन ने डाले हथियार, सरकार के साथ किया शांति समझौता
यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने हथियार डालने का फैसला किया है. संगठन ने बुधवार को सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए और हिंसा छोड़ने पर सहमति व्यक्त की. यह समझौता पूरे पूर्वोत्तर, विशेषकर मणिपुर में शांति के एक नए युग की शुरूआत को बढ़ावा देने वाला है. यूएनएलएफ मणिपुर में इंफाल घाटी स्थित सबसे पुराना सशस्त्र समूह है.
सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को झटका, मुख्य सचिव का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने को मिली मंजूरी
दिल्ली की केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी नरेश कुमार का बतौर मुख्य सचिव कार्यकाल 6 और महीने बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. दिल्ली सरकार ने इसका विरोध किया था. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, जहां इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. नरेश कुमार गुरुवार को रिटायर होने वाले थे.
सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही GRAP नियम क्यों लागू? NGT ने CAQM को लगाई फटकार
नवंबर महीने में धान कटाई के सीजन के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर 400 AQI के पार दर्ज किया गया. अब इसको लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( NGT) ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को फटकार लगाई है.
aajtak.in