राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में बारिश होने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने, गरज के साथ तूफान और बारिश होने का अनुमान लगाया है. वहीं, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ मामले में एक अदालत से झटका लगा, तो इसका असर पूरे एशियाई बाजारों के साथ ही भारत में भी देखने को मिला और शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. खुलते ही सेंसेक्स 400 अंक तक उछल गया. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- दिल्ली-NCR के मौसम पर अगले 48 घंटे भारी, बारिश-आंधी-तूफान का अलर्ट, पढ़ें हर अपडेट
दिल्ली में सतही हवाएं आमतौर पर दक्षिण-पूर्व से 10 किमी प्रति घंटे से कम रफ्तार से चलेंगी, लेकिन गरज के साथ अचानक तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
2- सबसे बड़ा सवाल... एलॉन मस्क के जाने के बाद अब DOGE का क्या होगा? सुधार से ज्यादा विवादों में रहा
डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. उन्होंने शपथ लेने के बाद DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी का ऐलान किया था. इसकी कमान एलॉन मस्क को सौंपी गई थी.
3- उधर US में 'ट्रंप टैरिफ' को कोर्ट से लगा झटका, इधर शेयर बाजार में अचानक तूफानी तेजी
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ मामले में एक अदालत से झटका लगा, तो इसका असर पूरे एशियाई बाजारों के साथ ही भारत में भी देखने को मिला और शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. खुलते ही सेंसेक्स 400 अंक तक उछल गया.
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं, क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में मौजूद महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
5- अमेरिका में चीनी छात्रों के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें! मार्को रूबियो ने वीजा रद्द करने की दी धमकी
व्हाइट हाउस ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी छात्रों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "हम शॉपिंग सेंटरों में विस्फोट नहीं देखना चाहते हैं. हम आपके द्वारा किए गए दंगों की तरह नहीं देखना चाहते हैं."
aajtak.in