Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 जुलाई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: एक अगस्त से 5 बड़े बदलाव बदलाव लागू होने वाले हैं, जिनका असर हर घर-हर जेब पर दिखेगा. वहीं, दिल्ली में यूपीएससी अभ्यर्थी की करंट से मौत के मामले में SDM की रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लोहे के गेट में पंप का तार टच हो गया था.

Advertisement
IAS कोचिंग हादसा (फाइल फोटो) IAS कोचिंग हादसा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

एक अगस्त से 5 बड़े बदलाव बदलाव लागू होने वाले हैं, जिनका असर हर घर-हर जेब पर दिखेगा. वहीं,  दिल्ली में यूपीएससी अभ्यर्थी की करंट से मौत के मामले में SDM की रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लोहे के गेट में पंप का तार टच हो गया था. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. एक अगस्त से लागू होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव, हर घर-हर जेब पर दिखेगा असर!

Advertisement

जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है और अगस्त (August 2024) की शुरुआत हो रही है. महज दो दिन का समय बाकी है और उसके बाद 1 अगस्त से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st August) देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में चेंज (Credit Card Rule Change) तक शामिल हैं. आइए ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं...


2. दिल्ली: 'लोहे के गेट में टच हो गया था पंप का तार', करंट से UPSC अभ्यर्थी की मौत में आई SDM रिपोर्ट

दिल्ली के साउथ पटेल नगर इलाके में करंट लगने से हुई UPSC एस्पिरेंट्स की मौत को लेकर SDM ने रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 साल के UPSC एस्पिरेंट ने गलती से लोहे का गेट छू लिया था, जो पानी के पंप के खुले तार के संपर्क में आ गया. नीलेश राय की मौत की जांच पटेल नगर के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (SDM) ने की थी.

Advertisement

3. अगस्त में शो कॉज के बाद भी नहीं रुका बेसमेंट और बिल्डिंग मिसयूज, RAU's IAS ने की नियमों की अनदेखी

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को अचानक पानी भर गया. इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कोचिंग के मालिक और कोऑडिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हादसे के शुरू हुई दिल्ली नगर निगम की जांच में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. जांच में पता चला है कि अगस्त 2023 में शो कॉज नोटिस के बाद भी कोचिंग संस्थान ने बेसमेंट और बिल्डिंग का मिसयूज बंद नहीं किया.

4. फेक क्रिप्टो करेंसी और शेयर बाजार में फंसा दिल्ली का शख्स, गंवा दिए 91 लाख

देश की राजधानी दिल्ली में एक शख्स साइबर ठगी का शिकार हुआ, उसके साथ 91 लाख रुपये की ठगी हुई. इस गैंग ने विक्टिम को लूटने के लिए बड़ी ही चालाकी से काम किया. पहले विक्टिम को एक ग्रुप में शामिल किया, वहां लोगों को साइबर साइबर स्टॉक खरीदने को लेकर सजेशन दिया जाता था. इसके बाद हाई रिटर्न का लालच देकर वे भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते थे.

Advertisement

5. बाइडेन के हटने के बाद छाईं कमला हैरिस, एक हफ्ते में 8 फीसदी बढ़ी अप्रूवल रेटिंग

अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला होना तय है. इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का प्रदर्शन बेहतर होता दिख रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के उम्मीदवारी से पीछे हटने के बाद कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग पिछले हफ्ते की तुलना में 8 फीसदी बढ़ गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement