Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 जनवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि देश में अगले एक सप्ताह में नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं मंच से ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में सीएए लागू होगा. बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही एनडीए एक्शन में है और आरजेडी के खिलाफ पहला एक्शन लिया है.

Advertisement
PM Modi and Shantanu Thakur (File Photo) PM Modi and Shantanu Thakur (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि देश में अगले एक सप्ताह में नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं मंच से ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में सीएए लागू होगा. बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही एनडीए एक्शन में है और आरजेडी के खिलाफ पहला एक्शन लिया है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ एनडीए ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है. नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि मैं पहले भी उनके साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों और युवाओं को के हितों की जगह कॉरपोरेट के हितों को प्राथमिकता देती है.

Advertisement

1- '...गारंटी दे रहा हूं, 7 दिनों के अंदर देश में लागू हो जाएगा CAA,' बंगाल में बोले केंद्रीय मंत्री 

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि देश में अगले एक सप्ताह में नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं मंच से ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में सीएए लागू होगा. शांतनु ठाकुर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक में भाषण दे रहे थे.

2- NDA सरकार बनते ही RJD के खिलाफ पहला एक्शन, स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये हटाने की तैयारी 

बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही एनडीए एक्शन में है और आरजेडी के खिलाफ पहला एक्शन लिया है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ एनडीए ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है. विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिये बीजेपी के नन्दकिशोर यादव ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Advertisement

3- 'अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता...', शपथ ग्रहण के बाद पहली बार बोले सीएम नीतीश कुमार 

नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि मैं पहले भी उनके (एनडीए) साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. आज आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है, बाकी भी जल्द ही शपथ लेंगे. मैं जहां (एनडीए) था वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता. 

4- 'गरीब नहीं, कॉरपोरेट के हितों को प्राथमिकता देती है BJP', West Bengal में बोले Rahul Gandhi 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों पश्चिम बंगाल में है. सिलीगुड़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी गरीबों और युवाओं को के हितों की जगह कॉरपोरेट के हितों को प्राथमिकता देती है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योनजा पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा,'देश के युवा सुबह उठकर कड़ी मेहनत करते थे, फिट रहते थे ताकि सेना में शामिल हो सकें. लेकिन अब बीजेपी सरकार 'अग्निवीर' लेकर आ गई, जिसमें युवाओं को सिर्फ 4 साल तक सशस्त्र बलों में नौकरी मिलेगी. अग्निवीरों को वो सुविधाएं और आर्थिक सुरक्षा नहीं मिलेगी, जो नियमित सेना के जवानों को मिलती है. केवल 25 प्रतिशत को ही बाद में शामिल किया जाएगा और बाकी को छोड़ दिया जाएगा.'

Advertisement

5- 'करारा जवाब मिलेगा', Drone Attack में American सैनिकों की मौत पर Joe Biden की चेतावनी 

जॉर्डन में हुए ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान सामने आया है. बदला लेने की बात कहते हुए जो बाइडेन ने कहा है कि हमला करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा. बाइडेन ने सीधे तौर पर इस हमले के लिए ईरान समर्थित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि जिस ड्रोन अटैक में अमेरिका के तीन बहादुर सैनिक मारे गए हैं, उसे ईरान समर्थित आतंकियों ने अंजाम दिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement