आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 अप्रैल 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के वायरल वीडियो में दिखे जिपलाइन ऑपरेटर मुज़म्मिल से NIA पूछताछ कर रही है. महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों के सुरक्षा को बढ़ाने के मद्देजनर महाराष्ट्र पर्यटन सुरक्षा बल (एमटीएसएफ) का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में बिल्डर-बैंकों के गठजोड़ की CBI जांच कराने का आदेश दिया है. चीन के उत्तरी शहर लियाओयांग के एक रेस्तरां में आग लगने से 22 लोग मारे गए.
पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह-अजीत डोभाल के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदियां लगाने के बाद अब मंगलवार को आगे की रणनीति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान शामिल हैं.
'अल्लाह-हू-अकबर बोलना स्वाभाविक', जिपलाइन ऑपरेटर से NIA की पूछताछ, मिलीभगत का शक नहीं
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के वायरल वीडियो में दिखे जिपलाइन ऑपरेटर मुज़म्मिल से NIA पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अमुसार, मुजम्मिल और आतंकियों के मिलीभगत को लेकर अभी कुछ पुख्ता सबूत नहीं मिला है. चश्मदीद पर्यटक ऋषि भट्ट ने ऑपरेटर पर हमले के वक्त 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलने का आरोप लगाया, जबकि मुजम्मिल के भाई मुख्तार ने आजतक को बताया कि वह डरा हुआ था. NIA को हमले में 3 आतंकियों के शामिल होने और गोली मारने से पहले पीड़ितों की पहचान पूछने के सुराग मिले हैं.
पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र में बना 'टूरिज्म सुरक्षा बल', फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला
महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों के सुरक्षा को बढ़ाने के मद्देजनर महाराष्ट्र पर्यटन सुरक्षा बल (एमटीएसएफ) का गठन किया है. इसे 'टूरिज्म मित्र' भी कहा जाएगा. महाराष्ट्र पर्यटन और सांस्कृतिक मालमे का विभाग की ओर से जारी 17 अप्रैल 2025 के एक सर्कुलर में इस योजना को लेकर जानकारी दी गई. एक मई से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया जाएगा. यह बल 25 अप्रैल, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक कार्यरत रहेगा.
होम बायर्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली-NCR में बिल्डर-बैंकों के गठजोड़ की CBI जांच कराने का आदेश दिया है. यह आदेश तब आया जब न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ एनसीआर क्षेत्र, खासकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सबवेंशन योजनाओं के तहत फ्लैट बुक करने वाले घर खरीदारों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी. इन लोगों ने आरोप लगाया है कि बैंक उन्हें ईएमआई का भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जबकि उन्हें अपने घरों का कब्जा नहीं मिला है.
चीन के रेस्टोरेंट में भीषण आग, 22 लोगों की दर्दनाक मौत
चीनी अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी शहर लियाओयांग के एक रेस्तरां में आग लगने से 22 लोग मारे गए और तीन घायल हो गए. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं जिसमें एक इमारत की खिड़कियों और दरवाजों से आग की बड़ी लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
aajtak.in