चीन के रेस्टोरेंट में भीषण आग, 22 लोगों की दर्दनाक मौत

चीन के लियाओनिंग प्रांत के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते 22 लोगों की जान चली गई और 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
चीन के एक रेस्टोरेंट में भयानक आग लग गई (Photo- X) चीन के एक रेस्टोरेंट में भयानक आग लग गई (Photo- X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

चीनी अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी शहर लियाओयांग के एक रेस्तरां में आग लगने से 22 लोग मारे गए और तीन घायल हो गए. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं जिसमें एक इमारत की खिड़कियों और दरवाजों से आग की बड़ी लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12:25 बजे लगी. सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में लोगों को घटनास्थल से भागते देखा जा सकता है.

Advertisement

आग लगते ही आपातकालीन सेवाएं आग बुझाने के लिए तत्काल वहां पहुंच गई लेकिन आग इतनी भयावह थी कि 22 लोगों की जान चली गई.

चीन में होती रही हैं इस तरह की दुर्घटनाएं

चीन में औद्योगिक दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. आमतौर पर इसका कारण ट्रेनिंग में कमी या अपने सीनियर्स के दबाव में स्टाफ का सुरक्षा सुविधाओं की अनदेखी करना होता है.

इस तरह की आपदाओं के पीछे खराब मेंटेनेंस वाला इंफ्रास्ट्रक्चर, अवैध तरीके से स्टोर किए गए केमिकल्स, अग्नि निकास और अग्निरोधी साधनों की कमी आदि होते हैं.

लियाओयांग शहर लियाओनिंग प्रांत में स्थित है जो चीन के जंग खाए क्षेत्र का हिस्सा है. यह शहर पहले औद्योगिक शक्ति हुआ करता था. लेकिन अब यहां से बड़ी संख्या में लोग बाहर चले गए हैं जिससे शहर मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement