Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में कई पर्यटक स्थलों को मौजूदा वक्त के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर ये फैसला लिया है. पहलगाम में आतंकी हमले को सात दिन हो गए हैं. इस हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई के अंदेशे के बीच पाकिस्तान खौफ में है.

Advertisement
आतंकी हमले के बाद कई पर्यटक स्थल बंद. आतंकी हमले के बाद कई पर्यटक स्थल बंद.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में कई पर्यटक स्थलों को मौजूदा वक्त के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर ये फैसला लिया है. पहलगाम में आतंकी हमले को सात दिन हो गए हैं. इस हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई के अंदेशे के बीच पाकिस्तान खौफ में है. ऐसे में पाकिस्तानी सेना भारत के किसी भी तरह के संभावित हमले से बचने के लिए कई कदम उठा रहा है. जैसे अलीगढ़ में सास अपने होने वाले दामाद के साथ भागी थी ठीक उसी तरह का एक मामला यूपी के ही बस्ती में सामने आया है. भोपाल में एक प्राइवेट कॉलेज की 3 हिंदू छात्राओं के साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को जिला अदालत परिसर में उस समय हंगामा मच गया, जब वकीलों के एक समूह ने तीन आरोपियों की पिटाई कर दी. पढ़े मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. J-K: पहलगाम हमले के बाद बंद हुए 48 पर्यटक स्थल, सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर उमर सरकार का फैसला

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में कई पर्यटक स्थलों को मौजूदा वक्त के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर ये फैसला लिया है. आतंकवादी हमलों की संभावना के बारे में खुफिया चेतावनी के कारण कश्मीर में 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को बंद किया है. सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद घाटी में कुछ स्लीपर सेल एक्टिव हो गए हैं, उन्हें गतिविधि शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

2. खौफ में आ गया पाकिस्तान... इंडियन एयरस्ट्राइक से डरकर रडार सिस्टम सियालकोट में फॉरवर्ड बेस पर किया तैनात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को सात दिन हो गए हैं. इस हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई के अंदेशे के बीच पाकिस्तान खौफ में है. ऐसे में पाकिस्तानी सेना भारत के किसी भी तरह के संभावित हमले से बचने के लिए कई कदम उठा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इंडियन एयरस्ट्राइक को डिटेक्ट करने के लिए पाकिस्तानी सेना अपने रडार सिस्टम को सियालकोट सेक्टर में फॉरवर्ड लोकेशन पर तैनात कर रही है.

Advertisement

3. यूपी में एक और सास अपने होने वाले दामाद के साथ भागी, यहां भी फोन की बातचीत से प्यार चढ़ा परवान

जैसे अलीगढ़ में सास अपने होने वाले दामाद के साथ भागी थी ठीक उसी तरह का एक मामला यूपी के ही बस्ती में सामने आया है. यहां भी एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. यह घटना बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस ने परिजनों की सूचना पर लड़के और महिला की तलाश शुरू कर दी है.

4. भोपाल में हिंदू लड़कियों से रेप पर उबाल... कोर्ट में वकीलों ने आरोपियों को पीटा, पुलिस ने सड़क पर लगवाई उठक-बैठक

भोपाल में एक प्राइवेट कॉलेज की 3 हिंदू छात्राओं के साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को जिला अदालत परिसर में उस समय हंगामा मच गया, जब वकीलों के एक समूह ने तीन आरोपियों की पिटाई कर दी. इस घटना ने शहर में तनाव को और बढ़ा दिया है, वहीं हिंदू संगठनों ने जिला अस्पताल में प्रदर्शन कर आरोपियों को जनता के हवाले करने की मांग की है.

5. विदेश में बेटे की मौत के बाद एक महीने से था शव का इंतजार, घर पहुंची डेडबॉडी तो किसी और की निकली लाश

Advertisement

झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर में बूढ़े मां-बाप अपने बेटे अह्लाद नंदन महतो की डेडबॉडी की राह तक रहे थे. ईरान से भारत डेडबॉडी आने में एक महीने का वक्त लग गया. लेकिन जब डेडबॉडी घर आई और ताबूत खोला गया तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. क्योंकि ताबूत में रखी डेडबॉडी किसी दूसरे शख्स की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement