राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. वहीं, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को निगम बोध घाट पर किया गया. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
भजनलाल सरकार का बड़ा आदेश, गहलोत राज में बने 9 जिले और 3 संभाग खत्म
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को निगम बोध घाट पर किया गया. इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रति सम्मान की परंपरा का उल्लंघन बताया है.
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मिथेन ऑयल का टैंकर पलटा, खाली कराया गया एक किलोमीटर का एरिया
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक मिथेन ऑयल का टैंकर पलट गया है जिसके बाद एक किलोमीटर का एरिया ख़ाली करवाया गया है. टैंकर से गैस लीक होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है जिसके बाद मौके सिविल डिफेंस की टीम पहुंची है.
अफगानिस्तान-पाकिस्तान में जंग शुरू! तालिबान आर्मी ने PAK एयरस्ट्राइक का दिया जवाब, 19 सैनिक मारे
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मानो जंग छिड़ गई है. यहां तालिबान आर्मी और पाकिस्तानी सेना सीमा पर आमने सामने है. तालिबान की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मौत हो गई है, और तीन आम नागरिक भी मारे गए हैं. अफगानी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. टकराव अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त और पक्तिया प्रांतों में हो रहा है, जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हैं.
संभल सांसद बर्क को घर में घुसकर धमकी देने वाला आरोपी गिफ्तार, बोला- मैं तो मिलने गया था
उत्तर प्रदेश के संभल में सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर में घुसने वाले शख्स अजय शर्मा (32) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना गुरुवार शाम की है, जब आरोपी पर सांसद और उनके पिता को धमकी देने का आरोप लगाया गया. हालांकि, घटना के वक्त सांसद जियाउर रहमान बर्क घर पर मौजूद नहीं थे.
aajtak.in