Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 अगस्त 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार मचा है. राज्य में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां उफान हैं. कोलकाता की रेप पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस प्रशासन और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.  उत्तर प्रदेश सरकार नई सोशल मीडिया पॉलिसी लेकर आई है. वहीं, बांग्लादेश की केयरटेकर सरकार ने अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बंगला टीम (ABT) के प्रमुख जशीमुद्दीन रहमानी को रिहा कर दिया है.

Advertisement
Gujarat Weather Forecast, Flood like situation. Gujarat Weather Forecast, Flood like situation.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार मचा है. सूरत, कच्छ समेत करीब दर्जनभर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.राज्य में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां उफान हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अभी तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कोलकाता की रेप पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस प्रशासन और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि डीसी सेंट्रल ने झूठ बोला, और अपराध स्थल को एकदम से सजाया गया हो सकता है, क्योंकि वहां सीपी (पुलिस कमीश्नर) भी मौजूद थे. उत्तर प्रदेश सरकार नई सोशल मीडिया पॉलिसी लेकर आई है, उसमें आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर तीन साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा दी जा सकेगी. वहीं, बांग्लादेश की केयरटेकर सरकार ने अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बंगला टीम (ABT) के प्रमुख जशीमुद्दीन रहमानी को रिहा कर दिया है. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. गाड़ियां-घर सब पानी के अंदर, गुजरात की सड़कें बनीं समंदर.... राजकोट-सूरत समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात

गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार मचा है. सूरत, कच्छ समेत करीब दर्जनभर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.राज्य में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां उफान हैं. इसके चलते कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग (IMD) ने अभी तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

2. 'क्राइम सीन को सजाया गया था...', कोलकाता रेप पीड़िता के परिवार का चौंकाने वाला आरोप

कोलकाता की रेप पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस प्रशासन और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक, उन्हें अस्पताल के अंदर दोपहर 3 बजे तक जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. उनका कहना है कि डीसी सेंट्रल ने झूठ बोला, और अपराध स्थल को एकदम से सजाया गया हो सकता है, क्योंकि वहां सीपी (पुलिस कमीश्नर) भी मौजूद थे. परिवार का दावा है कि तबतक क्राइम सीन की घेराबंदी नहीं की गई थी और लोग वहां स्वतंत्र रूप से घूम रहे थे.

Advertisement

3. यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी... देशविरोधी पोस्ट पर उम्रकैद तक की सजा, यूट्यूबरों को 8 लाख तक विज्ञापन

उत्तर प्रदेश सरकार नई सोशल मीडिया पॉलिसी लेकर आई है, उसमें आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर तीन साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा दी जा सकेगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर डिजिटल एजेंसी और फर्म के लिए विज्ञापन की व्यवस्था भी की गई है. सोशल मीडिया पॉलिसी को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है.

4. फर्रुखाबाद में पेड़ पर लटकी मिलीं लड़कियों के साथ आखिर क्या हुआ? जानिए क्या है पुलिस की थ्योरी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में आम के बाग में दो सहेलियों के शव एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके मिले. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की इस घटना ने इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया. घटना को लेकर सवाल उठ रहा है कि फंदे से लटकती मिली दो लड़कियों की लाश के पीछे क्या खुदकुशी का मामला है या कत्ल?

5. आतंकी जशीमुद्दीन रहमानी को बांग्लादेश ने रिहा किया, भारत के खिलाफ रचता है साजिशें

बांग्लादेश की केयरटेकर सरकार ने अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बंगला टीम (ABT) के प्रमुख जशीमुद्दीन रहमानी को रिहा कर दिया है. इस रिहाई से भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है, जहां आतंकवादी समूह स्लीपर सेल्स की मदद से जिहादी नेटवर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. जशीमुद्दीन रहमानी को सोमवार को पैरोल पर रिहा किया गया. वह ब्लॉगर राजीब हैदर की हत्या के मामले में जेल में बंद था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement