1. क्या HIV से आया है कोरोना का नया वैरिएंट? वैज्ञानिक के दावे से सनसनी
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वेरिएंट को 'ओमीक्रॉन' (Covid new variant omicron) दिया है. यह तेजी से म्यूटेट होता. वैज्ञानिकों का कहना है कि तेजी से म्यूटेशन होने की वजह से यह डेल्टा, डेल्टा प्लस और बाकी वेरिएंट से खतरनाक है.
2. तीसरे दिन अक्षर-अश्विन की आंधी में उड़ा न्यूजीलैंड, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा कानपुर टेस्ट
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा कानपुर टेस्ट तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक शानदार रोमांच की ओर मुड़ गया है. पहले दो दिन में मजबूत नजर आ रही न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन मैदान पर उतरी तो अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के स्पिन जाल में पूरी तरह उलझ गई. इन दोनों स्पिनर्स की आंधी भरी गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया को पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल हुई.
3. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट, लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर...'
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के आरोपों पर पलटवार किया है. सिद्धू ने कहा है कि डीजीपी से मिलकर पुलिस पर दबाव बनाने वाली बात को अगर बादल साबित कर दें तो राजनीति को अलविदा कह दूंगा.
4. दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने द्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली सरकार 29 नवंबर से राजधानी के सभी स्कूल फिर से खोलने जा रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. सोमवार से खुलने जा रहे स्कूलों में हर कक्षा के छात्र -छात्राएं जा सकेंगे. दिल्ली सरकार के अनुसार, पिछले दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है. फिलहाल प्रदूषण दीवाली से पहले वाली स्टेज में पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भगदड़ मच गई. दरअसल, जब जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद गैस से भरे गुब्बारे छोड़े, तभी कोई बच्चा गुब्बारों की डोरी पकड़कर उन्हें नीचे करने की कोशिश करने लगा. इसी बीच गैस से भरा गुब्बारा फट गया और चार स्कूली बच्चे झुलस गए. घायल बच्चों को जिला अस्पताल में लाकर उनका इलाज कराया गया. मामला जिले के सदर कोतवाली के स्पोर्टस स्टेडियम का है.
aajtak.in