आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. कोलकाता के नामी साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में गैंगरेप की वारदात में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO समिट ज्वॉइंट स्टेटमेंट पर साइन नहीं करने के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कदम का स्वागत किया है. इनके अलावा, ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
कोलकाता लॉ कॉलेज के कैंपस में छात्रा से गैंगरेप, एक आरोपी TMC नेता, वारदात में 2 स्टूडेंट्स भी शामिल
कोलकाता के नामी साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में गंभीर घटना सामने आई है. यहां दो छात्रों और एक टीएमसी नेता ने कॉलेज परिसर में छात्रा के साथ गैंगरेप किया. यह घटना 25 जून की रात की है. शिकायत के आधार पर कसबा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के उस फैसले का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के संयुक्त बयान (आउटकम डॉक्यूमेंट) पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. जयशंकर ने साफ कहा कि जब दस्तावेज़ में आतंकवाद का ज़िक्र नहीं होगा, तो भारत उसे स्वीकार नहीं करेगा.
Rath Yatra 2025 LIVE: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा जारी, भोई राजवंश के मुखिया ने बुहारी सोने की झाड़ू
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है, जिसे ‘पहांडी’ अनुष्ठान कहा जाता है. देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा जुलूस में शामिल होने के लिए पुरी में जुटे हैं.
Gold Price Fall: 5500 रुपये सस्ता हुआ सोना... खरीदने का मौका? जानिए 24 कैरेट का नया भाव
1 लाख रुपये के ऊपर जाने के बाद अब सोना फिर टूटने लगा है. 24 कैरेट सोना रिकॉर्ड हाई लेवल से करीब ₹5500 सस्ता हो चुका है. MCX पर सोने की कीमतों में अब तक के रिकॉर्ड हाई से 5% या ₹5,448 प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. शुक्रवार को शेयर बाज़ार में तेज़ी के साथ जोखिम भावना कम होने से येलो मेटल प्राइस में ₹1457 प्रति 10 ग्राम कमी देखी गई.
5- 'कोई कन्फ्यूजन नहीं, महागठबंधन जीती तो तेजस्वी ही होंगे CM', कन्हैया कुमार का आया बड़ा बयान
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में महागठबंधन के नेतृत्व पर अहम बयान दिया है. कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव है और अगर महागठबंधन चुनाव जीतती है तो तेजस्वी यादव ही सीएम बनेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की करारी हार के बाद तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिएक्शन सामने आया है. शमी इस टेस्ट में भारत की गेंदबाजी से खफा नज़र आए हैं. मोहम्मद शमी ने कहा कि बाकी भारतीय गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराह से सीखना चाहिए. मोहम्मद शमी को लगता है कि गेंदबाज़ी में थोड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है.
UPSC CDS II परीक्षा का टाइमटेबल जारी, जानिए किस दिन होगा कौन-सा पेपर
संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC CDS II परीक्षा 2025 का पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, सीडीएस II परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली है. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. UPSC का लक्ष्य संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के माध्यम से 453 पदों को भरना है. UPSC सीडीएस II के लिए आवेदन विंडो 20 जून 2025 को बंद हो चुकी है.
यहां 3 दिन का मिलेगा वीक ऑफ, बस 4 दिन करना होगा काम! जानिए कहां लागू हुआ सिस्टम
दुबई में गर्मी के दिनों में लोगों के वर्क-लाइफ बैलेंस को देखते हुए 4 वर्क डेज लागू करने का निर्णय लिया गया है. इसी के साथ अब दुबई के सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को अब तीन वीकेंड का लाभ मिलेगा. चार कार्य दिवस सप्ताह अभी सिर्फ गर्मी के मौसम के लिए लागू होगा. 4 वर्क डेज का नियम 1 जुलाई से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगा.
उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा, 27 जून से 1 जुलाई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न ज़िलों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 27 और 28 जून को बागेश्वर ज़िले में ऑरेंज अलर्ट है. 29 जून को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. 30 जून और 1 जुलाई को देहरादून, टिहरी और बागेश्वर में फिर से ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
एक और नीला ड्रम, एक और लाश... लेकिन इस बार पहचान है गुमनाम! आखिर क्या है लुधियाना कांड का सच
पंजाब के लुधियाना जिले का शेरपुर इलाके उस वक्त चर्चाओं में आ गया, जब वहां एक नीले ड्रम से लाश मिलने की खबर ने सनसनी फैला दी. जिस तरह से लाश को प्लास्टिक के बोरे में लपेटकर ड्रम में बंद किया गया था, उससे साफ पता चलता है कि ये हत्याकांड एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है.
aajtak.in