Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जनवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 जनवरी, 2024 की खबरें और समाचार: बिहार में राजनीतिक उठापटक  के बीच बीजेपी,आरजेडी और जेडीयू के बीच हलचल तेज हो गई हैं. दिल्ली से बिहार तक बैठकों का दौर जारी है. इसी सियासी हलचल को लेकर आरजेडी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है.

Advertisement
बिहार में सियासी उठापटक. (फाइल फोटो) बिहार में सियासी उठापटक. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

बिहार में राजनीतिक संकट के बीच बीजेपी,आरजेडी और जेडीयू के बीच हलचल तेज हो गई हैं. अब शनिवार को बीजेपी, आरजेडी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जबकि जेडीयू ने अपने विधायक दल की बैठक रविवार को बुलाई है. इसके साथ ही आरजेडी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे कार्यकर्ता मनोज जरांगे की मांगें मान ली गई है. आंदोलन खत्म होने की जानकारी खुद मनोज जरांगे ने दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अच्छा काम किया है. हमारा विरोध अब खत्म हो गया है.'

Advertisement

वहीं, उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा रहने वाला है.  वहीं, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में घने से बहुत घना कोहरा अगले तीन दिनों तक रहेगा. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Nitish Kumar को क्यों 2025 तक मुख्यमंत्री बनाए रखना चाहती है BJP, ये है सबसे बड़ा कारण

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी बदलाव को लेकर हलचल तेज है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज अपने नेताओं की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में विधायक दल की बैठक बुलाने पर फैसला लिया जा सकता है. BJP का केंद्रीय नेतृत्व नीतीश कुमार को 2025 तक सीएम बनाए रखना चाहता है, जिसके कई कारण भी हैं.

'आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट', बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने भरी हुंकार

Advertisement

बिहार की सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर आरजेडी खेमे से आ रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे. कहा जा रहा है कि आरजेडी किसी दलित चेहरे को सीएम पद के लिए आगे कर सकती हैं. इन सबके बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सियासी संकट से निपटने के लिए आज 1 बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

Maharashtra: शिंदे सरकार ने सुलझाया मराठा आरक्षण का पेच, मनोज जरांगे बोले- खत्म कर रहा हूं आंदोलन

मराठा आरक्षण के मुद्दे पर एकनाथ शिंदे सरकार को झुकना पड़ा है. शिंदे सरकार ने कार्यकर्ता मनोज जरांगे की मांगें मान ली हैं. ये बातें खुद जरांगे ने कही है. मनोज जरांगे ने कहा, 'मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अच्छा काम किया है. हमारा विरोध अब खत्म हुआ. हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है. हम सरकार का पत्र स्वीकार करेंगे. मैं शनिवार यानी आज  मुख्यमंत्री के हाथ जूस पीऊंगा.'

Dense Fog Alert: घने कोहरे की चपेट में उत्तर प्रदेश, जानें दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisement

उत्तर भारत के राज्य इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं. इसी के साथ कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो  उत्तर भारत के राज्यों में अभी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा रहने वाला है.

गाजा में नरसंहार मामले पर ICJ का फैसला, इजरायल के PM नेतन्याहू ने दिया ये जवाब

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने इजरायल से कहा है कि वो ये सुनिश्चित करें कि उनकी सेना गाजा में नरसंहार नहीं करें और वहां मानवीय स्थिति में सुधारवादी कदम उठाएं.  अब इस फैसले पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इजरायल अपनी सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाना जारी रखेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement