Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 दिसंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगातार एक्शन लेने की मांग कर रही हैं. इस बीच राहुल गांधी पहलवानों से मिलने के लिए दीपक पूनिया के गांव पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने पहलवानों से कुश्ती के दांव-पेंच भी सीखे. इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार ने 'हिंदी-हिंदुस्तान' विवाद पर खुलकर नाराजगी जताकर दूसरों को हैरान कर दिया.

Advertisement
सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो) सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगातार एक्शन लेने की मांग कर रही हैं. इस बीच राहुल गांधी पहलवानों से मिलने के लिए दीपक पूनिया के गांव पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने पहलवानों से कुश्ती के दांव-पेंच भी सीखे. इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार ने 'हिंदी-हिंदुस्तान' विवाद पर खुलकर नाराजगी जताकर दूसरों को हैरान कर दिया. सूत्र बताते हैं कि इंडिया अलायंस के कुछ सहयोगी दल संयोजक के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित करना चाहते थे. लेकिन, बाद में इस पर चर्चा नहीं हो सकी. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से सड़कों पर धुंध और धुआं देखने को मिल रहा है. इस सीजन में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है. भारत में मंगलवार को एक दिन में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4170 हो गई है. इन मामलों में से 69 मामले नए जेएन.1 सब-वैरिएंट के हैं. 

Advertisement

1- पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंचे राहुल गांधी, अखाड़े में सीखे कुश्ती के दांव-पेंच 

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगातार एक्शन लेने की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. इस बीच राहुल गांधी पहलवानों से मिलने के लिए दीपक पूनिया के गांव पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने पहलवानों से कुश्ती के दांव-पेंच भी सीखे.

2- नीतीश को इंडिया ब्लॉक के संयोजक के रूप में प्रपोज करना चाहती थीं पार्टियां, लेकिन हिंदी-हिंदुस्तान विवाद ने बिगाड़ दिया सारा गेम 

विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस की दिल्ली में चौथी बैठक सबसे ज्यादा चर्चा में है. इसकी कई वजहें हैं. पहली यही कि ममता बनर्जी ने अचानक मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष का चेहरा बनाने का प्रस्ताव रखकर चौंका दिया. दूसरा- बैठक में नीतीश कुमार ने 'हिंदी-हिंदुस्तान' विवाद पर खुलकर नाराजगी जताकर दूसरों को हैरान कर दिया. सूत्र बताते हैं कि इंडिया अलायंस के कुछ सहयोगी दल संयोजक के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित करना चाहते थे. लेकिन, बाद में इस पर चर्चा नहीं हो सकी. 

Advertisement

3- धुंध ने दिल्ली-NCR की सड़कों को किया 'जीरो विजिबल', रेंगकर चल रहीं गाड़ियां, ट्रेन-फ्लाइट्स भी लेट 

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से सड़कों पर धुंध और धुआं देखने को मिल रहा है. इस सीजन में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. सुबह 6 बजे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते देखे गए. ठंड भी अपना असर दिखा रही है. दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर और दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया है. 

4- COVID-19 New Jn.1 Variant: कोरोना की 'पिरोला' फैमिली का वायरस है JN.1...चार महीने में 41 देशों में फैला, भारत में कैसा खतरा? 

देश और दुनिया में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल रहा है. भारत में मंगलवार को एक दिन में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4170 हो गई है. इन मामलों में से 69 मामले नए जेएन.1 सब-वैरिएंट के हैं. यह ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट BA.2.86 से बना है. 2022 की शुरुआत में BA.2.86 ही दुनियाभर में कोरोना के मामलों में वृद्धि का कारण बना था. नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड टास्क फोर्स के को-प्रेसिडेंट राजीव जयदेवन के अनुसार, 'जेएन.1 वैरिएंट तेजी से फैलने और इम्यूनिटी से बच निकलने में सक्षम है.' नया सब-वैरिएंट जेएन.1 क्या है, यह कब सामने आया था और अभी तक कितने देशों में फैल चुका है, इस बारे में जान लीजिए.

Advertisement

5- इजरायली दूतावास के पास धमाके का केस: CCTV में दिखे 2 संदिग्ध, पुलिस ट्रैक कर रही इनका रूट और मूवमेंट 

नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास मंगलवार को ब्लास्ट होने की खबर है. ये ब्लास्ट दूतावास के ठीक पीछे खाली पड़े प्लॉट में हुआ है. हालांकि, इस ब्लास्ट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन पुलिस को धमाके वाली जगह के आसपास एक लेटर मिला है. इसके साथ एक झंडा भी बरामद किया. एक पेज की इस चिट्ठी में इजरायल को लेकर आक्रोश जाहिर किया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement