Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता साबित हुए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. (Photo- ITG) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: 26वां कारगिल विजय दिवस पूरे देश में गर्व और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा मंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. थाईलैंड-कंबोडिया विवाद के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और थाईलैंड के सात प्रांतों की यात्रा से बचने की सलाह दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. बिहार सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. पढ़ें आज सुबह की बड़ी खबरें...

Advertisement

PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, रैंकिंग में पिछड़े ट्रंप और मेलोनी... जानें बाकी दिग्गजों का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता के रूप में उभरे हैं. बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई हैं.

कारगिल विजय दिवस आज, राष्ट्रपति और सेना प्रमुख ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

देश आज 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है. इस मौके पर भारतीय वायु सेना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सेना प्रमुख ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी लद्दाख के कारगिल ज़िले स्थित द्रास में 'कारगिल विजय दिवस' समारोह में शामिल होंगे. 

Advertisement

जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में भी जड़ा शतक... इस मामले में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे, ब्रैडमैन-स्मिथ-पोंटिंग का तोड़ा रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जो रूट ने अपने करियर का 38वां टेस्ट शतक जड़ा. इस दौरान जो रूट ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. रूट ने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया

IND vs ENG, 4th Test Day 3 Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट पर इंग्लैंड ने कसा शिकंजा, तीसरे दिन स्टम्प तक स्कोर 544/7, जो रूट का रिकॉर्डतोड़ शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में तीसरे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन है. स्टोकस 77 और लियाम डॉसन 21 रन पर नाबाद हैं. आजतक के अनुसार, पहली पारी में भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम अब 186 रन आगे है.

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद के बीच भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहने की सलाह

Advertisement

थाईलैंड-कंबोडिया विवाद के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और थाईलैंड के सात प्रांतों की यात्रा से बचने की सलाह दी है. थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के बीच एक बेहद लोकप्रिय डेस्टिनेशन है. भारत के 15 से अधिक शहरों से थाईलैंड के लिए हफ्ते में 400 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं. 2024 में लगभग 21 लाख भारतीय पर्यटकों ने थाईलैंड की यात्रा की है.

दिल्ली से हरिद्वार, मथुरा, अयोध्या और वृंदावन तक चलेगी वोल्वो और इलेक्ट्रिक बस सेवा, 17 धार्मिक रूटों पर प्लान तैयार

दिल्ली सरकार हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या के लिए वोल्वो बसें चलाने की योजना पर काम कर रही है. ये बसें दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से चलाई जाएंगी, जिससे संसाधनों का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री पंकज सिंह के मुताबिक इस परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है.

बिहार में पत्रकारों को अब हर महीने ₹15 हजार पेंशन, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

बिहार सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है.  सीएम नीतीश कुमार ने पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हज़ार रुपए की जगह 15 हज़ार रुपए पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

अमित शाह से मिले CM नायब सैनी, तीन नए आपराधिक कानून और किशाऊ बांध पर हुई बात

दिल्ली में हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की. सीएम ने एक्स पोस्ट में बताया कि राज्य में किशाऊ बांध को लेकर जो कार्य चल रहे हैं, उनकी जानकारी भी केंद्रीय मंत्री को दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement