दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की और बताया कि हरियाणा सरकार इसकी पूरी तैयारी कर चुकी है.
किशाऊ बांध को लेकर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि 'जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से निर्देश मिलेगा, हरियाणा राज्य इन कानूनों को लागू करने के लिए तैयार है. हमने गृह मंत्री को राज्य की तैयारियों से अवगत कराया.' इस बैठक में किशाऊ बांध सहित कई अन्य अहम विषयों पर भी चर्चा हुई.
सीएम ने बताया कि राज्य में किशाऊ बांध को लेकर जो कार्य चल रहे हैं, उनकी जानकारी भी केंद्रीय मंत्री को दी गई है. वहीं, 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा को लेकर भी सीएम सैनी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी.
'हरियाणा सरकार ने छात्रों के लिए की बसों की व्यवस्था'
उन्होंने कहा कि लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं. सरकार ने छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, ताकि किसी को भी आने-जाने में परेशानी न हो.
सीएम सैनी ने परीक्षा देने जा रहे सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं भी दीं और भरोसा जताया कि सरकार की ओर से की गई तैयारियों के चलते किसी को भी कोई असुविधा नहीं होगी.
aajtak.in