Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 अक्टूबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: इजरायल और हमास के बीच युद्ध के 20 दिन होने वाले हैं. इस बीच लेबनान का संगठन हिजबुल्ला भी इस जंग में सामने आ चुका है और इजरायली सेना पर हमला कर रहा है. अब उसके पास 60 हजार लड़ाके और 1.5 लाख मिसाइलें हैं. बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने शिक्षक भर्ती मामले में घोटाले का आरोप लगाया है.

Advertisement
लेबनान का संगठन हिज्बुल्ला (फाइल फोटो) लेबनान का संगठन हिज्बुल्ला (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: इजरायल और हमास के बीच युद्ध के 20 दिन होने वाले हैं. इस बीच लेबनान का संगठन हिजबुल्ला भी इस जंग में सामने आ चुका है और इजरायली सेना पर हमला कर रहा है. अब उसके पास 60 हजार लड़ाके और 1.5 लाख मिसाइलें हैं. बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने शिक्षक भर्ती मामले में घोटाले का आरोप लगाया है. हमास के एक लड़ाके का ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पिता से कह रहा है कि मैंने 10 यहूदियों को मार डाला है. खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपने ही देश में झटका लगा है. वहां एक नेता ने कहा कि अगर वह देश का प्रधानमंत्री बना तो भारत के साथ संबंध सुधारेगा. 

Advertisement

1- 60 हजार लड़ाके, 1.50 लाख मिसाइलें... 17 साल बाद इजरायल के खिलाफ कितना ताकतवर हुआ हिज्बुल्ला?

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को बीस दिन होने वाले हैं. और अभी इस जंग के फिलहाल खत्म होने की कोई संभावना नहीं है. वो इसलिए क्योंकि इजरायल का कहना है कि जब तक हमास खत्म नहीं होता, तब तक जंग जारी रहेगी. इस बीच इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हेर्जोग का कहना है कि अगर हिज्बुल्ला बीच में कूदता है तो लेबनान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

2- बिहार के पूर्व CM ने शिक्षक भर्ती में लगाया धांधली का आरोप, 'लैंड फॉर जॉब' की तर्ज पर 'मनी फॉर जॉब' घोटाले का दावा
 

पिछले दिनों बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 1.7 लाख शिक्षकों की बहाली के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 1.22 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल. हालांकि इस परीक्षा के नतीजे को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी इस परीक्षा के नतीजे को लेकर सवाल खड़े किए हैं और इसे एक घोटाला बताया है. 

Advertisement

3- 'डैड मैंने 10 यहूदियों को मार डाला है', कत्लेआम के बाद पिता को किया हमास के लड़ाके का कॉल लीक 

इजरायल और हमास के बीच दो हफ्ते से जंग जारी है. इस बीच इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट X पर हमास के आतंकी और उसके पिता के बीच फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर की है. इस फोन कॉल में हमास का एक लड़ाका महमूद अपने पिता को बता रहा है कि कैसे उसने अपने हाथों से 10 यहूदियों को मार दिया. दावा है कि ये ऑडियो 7 अक्टूबर का है, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल में घुसपैठ कर कत्लेआम मचाया था.

4- निज्जर विवाद के बीच ट्रूडो को बड़ा झटका, भारत के साथ खड़ा हुआ ये कनाडाई नेता, बोला- मैं पीएम बना तो... 

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों को लेकर भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खटास से भरे हुए हैं. ऐसे में कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख और विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे ने कहा है कि आठ साल तक सत्ता में रहने के बाद पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ संबंधों की कीमत नहीं समझ पाए हैं.

5- Afghanistan Cricket Team History: BCCI का हाथ... और अफगान टीम ऐसे बन गई शोला, चटा रही वर्ल्ड चैम्पियन टीमों को धूल

Advertisement

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर चौंका दिया है. उसने एक नहीं बल्कि 2 ऐसे बड़े उलटफेर किए हैं, जिसने खेल जगत को भी चौंका दिया है. पहले उसने 2019 की वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को 69 रनों से धूल चटाई. इसके बाद 1992 की वर्ल्ड कप चैम्पियन पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement