Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 मई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 मई 2023 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस पर जमकर सियासत हो रही है. तमाम विपक्षी दलों का कहना है कि देश की संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए. पीएम मोदी सुबह 11 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना करेंगे.

Advertisement
देश की नई संसद के उद्घाटन पर राजनीति जारी (फाइल फोटो) देश की नई संसद के उद्घाटन पर राजनीति जारी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस पर जमकर सियासत हो रही है. तमाम विपक्षी दलों का कहना है कि देश की संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए, प्रधानमंत्री के हाथों नहीं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज द्वारा पीएम मोदी को BOSS बोलने का किस्सा भी शेयर किया. पीएम मोदी सुबह 11 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना करेंगे. पटना हाई कोर्ट ने कहा कि फाइनेंस कंपनी का वसूली एजेंटों के जरिए गाड़ी को जब्त करना गैरकानूनी है. हैदराबाद में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर दिए. 

Advertisement

1- संसद भवन के उद्घाटन पर सियासी जंग: मोदी सरकार के साथ आए ये 4 विपक्षी दल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस पर जमकर सियासत हो रही है. तमाम विपक्षी दलों का कहना है कि देश की संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए, प्रधानमंत्री के हाथों नहीं. जबकि कई विपक्षी दल इस उद्घाटन समारोह का हिस्सा होंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस उद्घाटन समारोह में कौन से गैर NDA दल शामिल होने जा रहे हैं. 

2- पीएम मोदी को BOSS बोलना ऑस्ट्रेलियाई पीएम की स्पीच का नहीं था हिस्सा...एस जयशंकर ने सुनाया किस्सा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देश का दौरा कर गुरुवार को भारत लौट आए. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी के साथ इस विदेश दौरे पर जाना उनका सौभाग्य था. उन्होंने कहा, आज भारत को दुनिया जिस नजरिये से देख रही है, उसकी वजह पीएम मोदी का नेतृत्व है. इतना ही नहीं जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज द्वारा पीएम मोदी को BOSS बोलने का किस्सा भी शेयर किया. 

Advertisement

3- Vande Bharat: देहरादून से दिल्ली की दूरी 5 घंटे से कम में होगी पूरी, PM मोदी आज वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी 

Vande Bharat Express: पीएम मोदी सुबह 11 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना करेंगे. विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस यह एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों, विशेष रूप से पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के अनुभव के एक नए युग की शुरुआत करेगी. ट्रेन पूरी तरह स्वदेश में निर्मित है और कवच तकनीक समेत सभी उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. 

4- बैंक और फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट लोन नहीं चुकाने पर गाड़ी जब्त नहीं कर सकते: पटना हाई कोर्ट 

पटना हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति गाड़ी खरीदने के लिए फाइनेंस कंपनी से लोन लेता है और लोन की किस्त समय पर चुकाने में असमर्थ होता है तो फाइनेंस कंपनी का वसूली एजेंटों के जरिए गाड़ी को जब्त करना गैरकानूनी है. 

5- गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या, फिर पत्थर काटने वाली मशीन से टुकड़े कर फ्रिज में छिपाए...दहला देगा श्रद्धा जैसा ये मामला 

हैदराबाद में दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या की. इसके बाद उसने दो पत्थर काटने वाली मशीनें खरीदीं. उसने महिला के शव के टुकड़े किए, सिर अलग किया और इन्हें पॉलिथीन में रखकर फ्रिज में रख दिया. कुछ दिन बाद उसने शव को कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया. इसके बाद उसने घर की सफाई की, ताकि कोई सबूत न रह जाए. इतना ही नहीं वह मृतक महिला के फोन से उसके जानने वालों को मैसेज भी करता रहा, ताकि लोगों को लगे कि वह जिंदा है. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement