Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माले में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू संग द्विपक्षीय वार्ता की. वहीं, DRDO ने UAV लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGM)-V3 का सफल परीक्षण किया.

Advertisement
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ की मुलाक़ात (Photo: PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ की मुलाक़ात (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माले में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू संग द्विपक्षीय वार्ता की. वहीं, DRDO ने UAV लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGM)-V3 का सफल परीक्षण किया. इन खबरों के अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. पढ़ें शुक्रवार शाम की 10 बड़ी खबरें.

Advertisement

4,850 करोड़ का लोन, 72 सैन्य वाहन... पीएम मोदी के दौरे पर मालदीव को भारत से क्या-क्या मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दौरे पर हैं. मालदीव द्वारा उन्हें स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. जब प्रधानमंत्री मोदी माले एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. राष्ट्रपति मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. साथ ही प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई. 

अब भारत के दुश्मन पर ड्रोन से गिरेंगी मिसाइलें... DRDO ने किया सफल परीक्षण

DRDO ने UAV लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGM)-V3 का सफल परीक्षण किया. ये ULPGM-V2 का और बेहतर वर्जन है.  ये मिसाइल ड्रोन से छोड़ी जाती है और दिन-रात, किसी भी मौसम में दुश्मन के ठिकानों को पिनपॉइंट सटीकता से नष्ट कर सकती है. ये मिसाइल फायर-एंड-फॉरगेट है, यानी एक बार छोड़ने के बाद ये खुद ही टारगेट को ढूंढकर मार गिराती है.

Advertisement

'उदयपुर फाइल्स' पर रोक लगाने से SC का इनकार, अब इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' से संबंधित याचिका के गुण-दोष की जांच करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के बाद उदयपुर फाइल्स के निर्देशक भरत श्रीनेत ने घोषणा की कि फिल्म 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये फिल्म राजस्थान के उदयपुर में 2022 में हुए दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है.

शेयर बाजार में कोहराम... सेंसेक्‍स 700 अंक टूटा, निवेशकों के 5 लाख करोड़ साफ, ये हैं वजहें!

भारतीय शेयर बाज़ार में शुक्रवार को भी गिरावट देखी गई. दिन के अंत में Nifty 225 अंक टूटकर 24837 पर क्‍लोज़ हुआ है और Sensex 721 अंक गिरकर 81463 अंक पर बंद हुआ. इस गिरावट के कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.75 लाख करोड़ रुपये घटकर 453.35 रुपये पहुंच गया.

PM नरेंद्र मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, सर्वाधिक समय तक पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने

पीएम मोदी सर्वाधिक समय तक पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. PM मोदी ने 25 जुलाई 2025 को 4,078 दिन का कार्यकाल पूरा करते हुए इंदिरा गांधी के 4,077 दिन के लगातार PM रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. ये एक एक ऐसी उपलब्धि जो पहले केवल पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ही हासिल कर पाए थे.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में LOC के पास लैंड माइन ब्लास्ट, सेना का 1 जवान शहीद और तीन घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट के एक जवान (अग्निवीर) की मौत हो गई, जबकि एक जेसीओ और जवान घायल हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके उधमपुर स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सेना और स्थानीय प्रशासन ने विस्फोट की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है.  

फिलिस्तीन पर फ्रांस के ऐलान से भड़के अमेरिका-नेतन्याहू ने धमकाया, सऊदी अरब खुश

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि उनका देश फिलिस्तीन के एक देश के रूप में मान्यता देने जा रहा है. उन्होंने कहा है कि इसी साल सितंबर के महीने में फ्रांस आधिकारिक रूप से फिलिस्तीन को मान्यता देगा. फ्रांस जी7 समूह का पहला देश होगा जो फिलिस्तीन को मान्यता देगा. इज़रायल ने फ्रांस के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है.

उल्लू ऐप, ALTT, बिग शॉट्स... कई ऐप सरकार ने किए बैन, सॉफ्ट पोर्न कंटेंट को लेकर एक्शन

केंद्र सरकार ने आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने को लेकर उल्लू ऐप और ALTT जैसे कई ऐप्स पर बैन लगा दिया है. बताया जा रहा है कि ये प्लेटफॉर्म IT नियमों का उल्लंघन करते हुए अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित कर रहे थे, जिसके बाद सरकार ने ये कदम उठाया है. इससे पहले मार्च में 19 वेबसाइट, 10 ऐप और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन किया गया था.

Advertisement

यूपी में अब कृषि श्रमिकों को हर महीने मिलेंगे 6552 रुपये... योगी सरकार का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि से जुड़े श्रमिकों की न्यूनतम मज़दूरी दरों में बढ़ोतरी की है. अब कृषि श्रमिकों को प्रतिदिन 252 रुपये या मासिक 6552 रुपये का वेतन मिलेगा. सरकार के इस फैसले की खास बात ये है कि अब पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन जैसे कार्यों को भी कृषि श्रम की कैटेगरी में रखा गया है.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव  गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय के निदेशक विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली है.

बिहार में बाढ़: 6 इलाकों में खतरे के निशान हुए पार, कई क्षेत्रों में वॉर्निंग लेवल पर पहुंचा जलस्तर

बिहार में गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है, जिससे राज्य के नौ से ज़्यादा ज़िले प्रभावित हुए हैं. बक्सर, गांधी घाट (पटना), हाथीदह और कहलगांव (भागलपुर) जैसे प्रमुख नदी केंद्र पहले ही खतरे की रेखा को पार कर चुके हैं. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि पटना ज़िले का करीब पंद्रह फीसदी हिस्सा बाढ़ से प्रभावित है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement