शेयर बाजार में कोहराम... सेंसेक्‍स 700 अंक टूटा, निवेशकों के 5 लाख करोड़ साफ, ये हैं वजहें!

बीएसई सेंसेक्‍स की बात करें तो टॉप 30 में से सिर्फ 1 शेयर तेजी पर था. सनफॉर्मा को छोड़कर बाकी सभी स्‍टॉक में गिरावट आई है. सबसे ज्‍यादा गिरावट Bajaj Finance के शेयर में 4.65 फीसदी की आई है. 

Advertisement
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. (Photo: Pixabay) शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. (Photo: Pixabay)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट हावी है. आज भी बाजार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्‍स 720 से ज्‍यादा अंकों तक टूट गया, जबकि निफ्टी में 225 अंकों की गिरावट आई है. Nifty 225 अंक टूटकर 24837 पर क्‍लोज हुआ है और Sensex 721 अंक गिरकर 81463 अंक पर कारोबार कर रहा है. 

बीएसई सेंसेक्‍स की बात करें तो टॉप 30 में से सिर्फ 1 शेयर तेजी पर था. सनफॉर्मा को छोड़कर बाकी सभी स्‍टॉक में गिरावट आई है. सबसे ज्‍यादा गिरावट Bajaj Finance के शेयर में 4.65 फीसदी की आई है. इसके अलावा, टेक महिंद्रा, Infosys, पावर ग्रिड के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई.

Advertisement

निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे! 

गिरावट के कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.75 लाख करोड़ रुपये घटकर 453.35 रुपये पहुंच गया. सेक्‍टो‍िरियल वाइज देखें तो Media सेक्‍टर में 2.61 फीसदी की गिरावट हुई है. इसके आलावा, आईटी में 1.42 फीसदी, ऑटो सेक्‍टर में 1.4 फीसदी और मेटल सेक्‍टर में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. सिर्फ फार्मा सेक्‍टर ग्रीन जोन पर बंद हुआ. 

इंडिया-यूके FTA डील के बाद भी क्‍यों आई गिरावट? 

  1. सबसे ज्‍यादा गिरावट वित्तीय क्षेत्र में आई, जहां निफ्टी सर्विस इंडेक्‍स में 1% से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई. बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में क्रमशः 5.5% और 4.5% की गिरावट दर्ज की गई. एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में भी 1% तक की गिरावट दर्ज की गई. 
  2. भारत और अमेरिका के बीच संभावित अंतरिम व्‍यापार समझौते को लेकर निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है. वहीं अमेरिका से डील को लेकर अभी भी बातचीत अटकी हुई है. 
  3. विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) खूब बिकवाली रहे हैं और पिछले चार कारोबारी दिनों में ही उन्होंने भारतीय शेयरों में 11,572 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. 
  4. भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते से कपड़ा, व्हिस्की और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों को टैरिफ में कमी से लाभ होने की उम्मीद है, लेकिन निवेशकों को अभी इससे तत्‍काल लाभ की उम्‍मीद नहीं दिख रही है.

इन शेयरों में बड़ी गिरावट
Swan Energy के शेयर में 7 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. केफिन टेक के शेयर 5.52 प्रतिशत, नुवामा वेल्‍थ के शेयर 5.2 फीसदी की गिरावट आई है. Apollo Tube के शेयर में 8.50 फीसदी, सोना बीएलडब्लू प्रीसेसन के शेयर 4.34 प्रतिशत और Bhel के शेयर 4.34 प्रतिशत की गिरावट आई है. Bajaj Finance के शेयर में 4.71 फीसदी की गिरावट आई है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.39 फीसदी की कमी आई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement