Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 फरवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली एमसीडी का चुनाव विवादों वाला रहा, मेयर का चुनाव बवाल के बाद संपन्न हुआ और अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भी तमाम अड़चनें आ रही हैं. हालात ऐसे बन गए हैं कि गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव संपन्न नहीं हो पाया. 27 तारीख को ही फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव करवाने की बात हुई है. लेकिन बीजेपी इसे रोकने के लिए कल कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
आप पहुंची पुलिस थाने  आप पहुंची पुलिस थाने

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

आज की खास खबर की बात करें तो दिल्ली एमसीडी का चुनाव विवादों वाला रहा, मेयर का चुनाव बवाल के बाद संपन्न हुआ और अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भी तमाम अड़चनें आ रही हैं. हालात ऐसे बन गए हैं कि गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव संपन्न नहीं हो पाया. 27 तारीख को ही फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव करवाने की बात हुई है. लेकिन बीजेपी इसे रोकने के लिए कल कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

मारपीट के बाद एक बार फिर टला MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव, बीजेपी जाएगी कोर्ट, थाने के बाहर AAP का धरना

दिल्ली एमसीडी का चुनाव विवादों वाला रहा, मेयर का चुनाव बवाल के बाद संपन्न हुआ और अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भी तमाम अड़चनें आ रही हैं. हालात ऐसे बन गए हैं कि गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव संपन्न नहीं हो पाया. 27 तारीख को ही फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव करवाने की बात हुई है. लेकिन बीजेपी इसे रोकने के लिए कल कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.

प्रयागराज शूटआउट: कार से उतरते ही राजू पाल हत्याकांड के गवाह पर दागी गोलियां, बम मारकर किया धुआं-धुआं, VIDEO

BSP के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की फायरिंग और बमबारी करके हत्या कर दी गई है. एक अन्य गनर घायल भी है, जिसका इलाज चल रहा है. प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में सड़क पर हुए इस शूटआउट से सनसनी फैली हुई है.

Advertisement

पाकिस्तान में दिए बयान पर जावेद अख्तर बोले- मुझे लगा मैंने World War III जीत लिया, पर...

गीतकार जावेद अख्तर ने जबसे पाकिस्तान में 26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बयान दिया है, तबसे पूरा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, लिरिसिस्ट- राइटर जावेद अख्तर ने शुक्रवार को पाकिस्तान में हुए फ़ैज फेस्टिवल में इस टेरर अटैक की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि इस हमले को अंजाम देने वाले लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.

Prithvi Shaw and Sapna Gill: '....तो एक्सपोज हो जाएंगे पृथ्वी शॉ', क्रिकेटर से बदसलूकी की आरोपी सपना गिल का दावा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ अब और भी मुश्किल में फंस सकते हैं. हाल ही में मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में पृथ्वी शॉ का झगड़ा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल और उनके कुछ दोस्तों से झगड़ा हुआ था. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने सपना के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. फिर पुलिस ने भी सपना को गिरफ्तार किया था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर एक्स वाइफ आलिया ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए है. एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया है. इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो एक्टर पर बेहद गंभीर आरोप लगाती नजर आईं. वीडियो में आलिया सिद्दीकी रोते हुए कह रही हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनसे उनके बच्चे छीनना चाहते हैं. वो इन दिनों आर्थिक तंगी से भी जूझ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement