Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 नवंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की महाविजय हुई है और बीजेपी ने अकेले ही 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य में सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. शिंदे बोले तीनों मिलकर तय करेंगे. झारखंड में हेमंत सोरेन ने जबरदस्त वापसी की है. जीत के बाद यहां आज इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक होगी.  आज साहित्य आजतक का आखिरी दिन है जिसमें प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे. पर्थ टेस्ट में भारत ने यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत दूसरी पारी में शानदार बढ़त हासिल कर ली है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें

Advertisement

 महाराष्ट्र के नतीजों का देश की राजनीति पर कितना पड़ेगा असर? 6 पॉइंट्स में समझें

महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का सफाया हो गया है. महायुति ने 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 233 सीटें जीत ली हैं. जबकि एमवीए सिर्फ़ 49 सीटों पर सिमट गया है. भाजपा ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 132 सीटों पर विजय पताका फहराया है. बीजेपी की ये जीत बहुत बड़ी है, इसका असर आगे भी दिखेगा, ऐसा इसलिए, क्योंकि महाराष्ट्र एक प्रयोगशाला बन गया है और विधानसभा चुनाव के नतीजे राष्ट्रीय राजनीति को कई तरह से प्रभावित करने वाले हैं.

'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा, बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा और स्टेट लीडरशिप की अनदेखी... झारखंड में बीजेपी को भारी पड़ीं ये गलतियां 
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक ने भाजपा को रौंद दिया, लेकिन सूबे में चुनावी कैंपेनिंग काफी जबर्दस्त रहा. ये चुनाव भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के 'कटेंगे तो बंटेंगे' जैसे नारों के इर्द-गिर्द घूमता रहा. बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. दरअसल, बीजेपी को उम्मीद थी कि इससे झारखंड में भाजपा की किस्मत बदल जाएगी और वे हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी को सत्ता से बाहर कर देंगे. चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने कभी ऐसा चुनाव नहीं देखा.

Advertisement

श्रेया घोषाल, रवि किशन, वसीम बरेलवी... साहित्य के महाकुंभ में तीसरे दिन ये दिग्गज करेंगे शिरकत
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक की धूम मची हुई है. साहित्य के इस सबसे बड़े महाकुंभ का आज तीसरा और अंतिम दिन है जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. 'तुम क्या मिले… म्यूजिकल कॉन्सर्ट - ग्रैंड फिनाले' में आज प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुति देंगी. वहीं रवि किशन, वसीम बरेलवी, शशि थरूर, आलोक श्रीवास्तव जैसे कई दिग्गज आज साहित्य के इस महामंच पर दिखेंगे.

छक्के के साथ यशस्वी ने पूरा क‍िया शतक, राहुल 77 पर OUT, भारत बड़ी लीड की ओर अग्रसर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. आज मैच का तीसरा द‍िन है. भारत का स्कोर दूसरी पारी में इस समय 220 रनों को पार कर चुका है. भारत की बढ़त 260 रनों से ज्यादा हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल ने छक्का जड़कर शतक पूरा क‍िया. उनके साथ देवदत्त पड‍िक्कल जमे हुए हैं. भारत का एकमात्र व‍िकेट केएल राहुल के रूप में दूसरी पारी में ग‍िरा है.

एलॉन मस्क ने भारत के इलेक्शन सिस्टम पर कह दी बड़ी बात! कैलिफोर्निया की भी चर्चा 
विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति और खरबपति एलॉन मस्क ने भारत के इलेक्शन सिस्टम पर बड़ी टिप्पणी की है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोकसभा चुनाव से करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन यानी कि 64 करोड़ वोटों की गिनती कर ली है, लेकिन अमेरिकी राज्य कैलिफोर्नियां में अभी भी वोटों की गिनती जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement