उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग धंसने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को 13 दिन हो चुके हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अभी 12 मीटर खुदाई और होना है. वहीं, दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 12 दिन बाद भी 12 मीटर दूर जिंदगी... सुरंग से मजदूरों के रेस्क्यू का अभी भी इंतजार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे में 41 मजदूरों को निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है. हालांकि, रेस्क्यू के 12 दिन बाद भी एजेंसियों के हाथ खाली हैं. अमेरिकी ऑगर मशीन ने अभी तक करीब 48 मीटर ड्रिलिंग कर 800 एमएम व्यास के पाइप डाले गए हैं. जबकि मजदूर 60 मीटर दूर फंसे हैं. यानी अभी भी मजदूरों को निकालने के लिए 12 मीटर की खुदाई की जरूरत है.
2. 'दो और आतंकी रह गए हैं बस मार कर छुट्टी लूंगा...', पिता से बोले अलीगढ़ के सचिन, अगले दिन शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए यूपी का एक और जवान शहीद हो गया है. अलीगढ़ के रहने वाले सचिन लौरा सेना में पैराट्रूपर के रूप में सेवा दे रहे थे. बीती शाम पैराट्रूपर सचिन की शहादत की खबर जैसे ही अलीगढ़ पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. 8 दिसंबर को सचिन की शादी होनी थी. लेकिन इससे पहले शहादत की खबर आ गई.
3. सूर्यकुमार यादव ने बता दिया- मैं हूं नंबर 1... कंगारुओं को सिखाया सबक, लिया वर्ल्ड कप का बदला
हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हुआ है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया था. मगर अब 5 दिनों के अंदर ही सूर्यकुमार की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अच्छा बदला लिया है.
4. दिल्ली में हो गई ठंड की शुरुआत! सीजन में पहली बार 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
राजधानी दिल्ली में ठंड ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. गुरुवार (23 नवंबर) को दिल्ली का न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा. कल दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है. हालांकि अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.
5. जब न्यूजर्सी-दुबई से लॉगिन हुआ संसदीय अकाउंट, तब देश में मौजूद थीं महुआ, हुआ खुलासा
टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि उन्होंने केवल सचिवीय सेवाओं के लिए ही हीरानंदानी के दुबई स्थित ऑफिस का उपयोग किया था. उन्होंने माना था कि उन्होंने हीरानंदानी को अपने लोक सभा पोर्टल का लॉगइन पासवर्ड दिया था जिससे लोक सभा के प्रश्न डाले गए थे.
aajtak.in