पुणे दुर्घटना में शामिल 17 वर्षीय लड़के ने दावा किया है कि दुर्घटना के समय उसका फैमिली ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. बांग्लादेशी सांसद की हत्या में Honey Trap का एंगल सामने आया है. इस बीच सीआईडी ने हत्या और फिर लाश के टुकड़े करने वाले मुंबई के प्रोफेशनल कसाई पकड़ लिया है. अंबाला में गुरुवार देर रात एक ट्रक और मिनी बस की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 घायल हो गए. आज आईपीएल में क्वालिफायर-2 खेला जाएगा जिसमें हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
बांग्लादेशी सांसद की हत्या में Honey Trap का आया एंगल, हत्या और फिर लाश के टुकड़े करने वाले मुंबई के प्रोफेशनल कसाई को भी पकड़ लाई CID
बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनवर (Anwarul Azim Anar) की कोलकाता में हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है. पुलिस ने सांसद की हत्या में उनके बचपन के दोस्त के शामिल होने की बात कही है. लेकिन अब इस मामले में हनीट्रैप का एंगल भी सामने आ रहा है. लाश के टुकड़े करने वाले कसाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
'बेटा नहीं, ड्राइवर चला रहा था कार...', पोर्श कांड में नाबालिग के पिता का दावा
पुणे दुर्घटना में शामिल 17 वर्षीय लड़के ने दावा किया है कि दुर्घटना के समय उसका फैमिली ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. नाबालिग के दो दोस्त, जो दुर्घटना के समय उसके साथ थे, उन्होंने उसके दावों का समर्थन किया है. बता दें कि, रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल का नाबालिग बेटा, उस कार में था जो एक मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. एक दिन पहले ही पुणे की एक अदालत ने उसे दी गई जमानत रद्द कर दी थी और उसे जुवेनाइल सेंटर भेजने का आदेश दिया था.
वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
हरियाणा (Haryana) के अंबाला में गुरुवार देर रात एक ट्रक और मिनी बस की आपस में टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में करीब सात लोगों की मौत हो गई, जो एक ही परिवार के थे. इसके अलावा हादसे में करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ है.
IPL: क्वालिफायर-1 हारकर भी हैदराबाद बन सकती है चैम्पियन? IPL इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब फाइनल में एंट्री कर चुका है. क्वालिफायर-1 जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास खिताब जीतने का अब बड़ा मौका है. उसे आज (24 मई) क्वालिफायर-2 खेलना है. इस मैच में हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में केकेआर से भिड़ेगी. ऐसे में एक बार फिर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम के पास खिताब जीतने का मौका है.
यमुनोत्री में 127% तो केदारनाथ में 156% बढ़ गया फुटफॉल, चार धाम यात्रा के पहले 10 दिन में केदारनाथ पहुंचे 3 लाख 19 हजार श्रद्धालु
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा के पहले 10 दिन में 3 लाख 19 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को एक वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को चार धाम यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में यात्रियों की संख्या में यमुनोत्री में 127%, केदारनाथ में 156% की वृद्धि देखी गई.
aajtak.in