Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 अप्रैल 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पंजाब पुलिस ने रविवार की सुबह भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय कुश्ती फेडरेशन और पहलवानों के बीच विवाद ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. पहलवान रविवार को जंतर-मंतर पर जुटे और यहां उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वह धरने से नहीं हटेंगे. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और बीजेपी की गठबंधन की सरकार बनने के बाद से उद्धव ठाकरे गुट लगातार उन पर हमलावर है.

Advertisement
अमृतपाल सिंह-फाइल फोटो अमृतपाल सिंह-फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

पंजाब पुलिस ने रविवार की सुबह भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय कुश्ती फेडरेशन और पहलवानों के बीच विवाद ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. पहलवान रविवार को जंतर-मंतर पर जुटे और यहां उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वह धरने से नहीं हटेंगे. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और बीजेपी की गठबंधन की सरकार बनने के बाद से उद्धव ठाकरे गुट लगातार उन पर हमलावर है. शिंदे की बगावत के बाद से उद्धव ठाकरे के हाथ से पहले विधायक, फिर सत्ता और आखिर में शिवसेना पार्टी भी चली गई.

Advertisement

'हम चाहते तो उसी दिन पकड़ लेते, लेकिन खून खराबा नहीं चाहते थे', अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले भगवंत मान

पंजाब पुलिस ने रविवार की सुबह भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कुछ लोग लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब करने की कोशिश कर रहे थे, हमने उनके खिलाफ एक्शन लिया है. सीएम ने कहा कि हम चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन नहीं चाहते थे कि कोई खून खराबा हो या गोलीबारी हो.

फिर धरने पर पहलवान, आखिर क्या है कुश्ती संघ और खिलाड़ियों के बीच 'उठापटक' की वजह?

भारतीय कुश्ती फेडरेशन और पहलवानों के बीच विवाद ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. पहलवान रविवार को जंतर-मंतर पर जुटे और यहां उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वह धरने से नहीं हटेंगे. ओलंपियन बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के साथ कई पहलवान भी धरने में शामिल हुए और शोषण के खिलाफ न्याय की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि उनकी सुनी नहीं जा रही है और उनकी शिकायतों पर क्या एक्शन लिया जा रहा है, इस बारे में भी कई जानकारी नहीं दी जा रही है.

Advertisement

20 दिन में गिर जाएगी शिंदे-फडणवीस सरकार, जारी हो चुका 'डेथ वारंट', संजय राउत के बयान से मची खलबली

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और बीजेपी की गठबंधन की सरकार बनने के बाद से उद्धव ठाकरे गुट लगातार उन पर हमलावर है. शिंदे की बगावत के बाद से उद्धव ठाकरे के हाथ से पहले विधायक, फिर सत्ता और आखिर में शिवसेना पार्टी भी चली गई. तभी से उद्धव ठाकरे गुट के नेता एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. अब इस कड़ी में संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि 'शिंदे-फडणवीस' सरकार अगले 15-20 दिन में गिर जाएगी.

IPL 2023 RCB vs RR: मैक्सवेल- डु प्लेसिस के कमाल से जीती RCB, आखिरी ओवर में हारा राजस्थान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात रनों से हरा दिया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 अप्रैल (रविवार) को हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 190 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह 20 ओवर्स खेलने के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच सकी. आरसीबी की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं. मैक्सवेल ने 77 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

'अतीक-अशरफ मर्डर का मास्टरमाइंड है सनी...,' अस्पताल में ही मारने का था प्लान

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में सिर्फ तीन शूटर ही शामिल हैं. पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में किसी चौथे शख्स का नाम सामने नहीं आया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी सनी को दिल्ली में गोगी गैंग के लोगों ने जिगाना पिस्टल दी थी. सनी को दिल्ली एनसीआर में कोर्ट में किसी गैंगस्टर को मारने का टास्क दिया गया था, जो पूरा नहीं हुआ था. इसके बाद से पिस्टल सनी के पास ही थी. दोनों शूटर्स की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद प्रतापगढ़ लाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement