आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को मंजूर कर लिया. वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार का QR कोड का आदेश लागू रहेगा. इन खबरों के अलावा, भारतीय सेना को अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टरों की पहली खेप अमेरिका से मिल गई. पढ़ें मंगलवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया है. उन्होंने आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को इस्तीफ़ा भेजा गया है.
कांवड़ रूट पर बरकरार रहेगा QR कोड को लेकर यूपी सरकार का फैसला, SC ने नहीं लगाई रोक
कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी और उत्तराखंड सरकार का QR कोड आदेश लागू रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इंकार किया है. कोर्ट ने कहा कि दुकानों पर क्यूआर कोड अनिवार्यता के निर्देशों का पालन हो.
दुश्मन के इलाकों में ऑपरेशन में काम आएंगे अपाचे... ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशन के लिए मिलेगी और ताकत
21 जुलाई 2025 को भारतीय सेना को अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टरों की पहली खेप मिली. तीन हेलिकॉप्टर अमेरिकी विमान से हिंडन एयरबेस पर उतरे. 5000 करोड़ रुपये के सौदे में देरी के चलते 15 महीने बाद सप्लाई हुई.
इंडियन एयरफोर्स से 62 साल बाद मिग-21 की विदाई, लेकिन तेजस का इंतजार अभी जारी...
19 सितंबर 2025 को भारतीय वायुसेना अपने सबसे पुराने लड़ाकू विमान मिग-21 को अलविदा कहेगी. चंडीगढ़ एयरबेस पर 23 स्क्वाड्रन (पैंथर्स) इसे समारोहपूर्वक विदाई देगा. 1963 में शामिल मिग-21 भारत का पहला सुपरसोनिक जेट था.
कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली में 22 जुलाई को ट्रैफ़िक प्रतिबंध और बढ़ाए गए हैं. सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक युधिष्ठिर सेतु, बुलेवार्ड रोड, लोथियन रोड पर व्यावसायिक वाहनों का आवागमन रोका जाएगा.
CoinDCX पर हुआ साइबर अटैक, उड़ा ले गए 378 करोड़ रुपये, क्रिप्टो स्कैम से ऐसे बचें
भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX साइबर अटैक का शिकार हुई है, जिसमें प्लेटफ़ॉर्म से 4.42 करोड़ डॉलर (करीब ₹378 करोड़) चोरी हो गए. CoinDCX के फाउंडर ने X पर बताया कि ग्राहकों के फ़ंड्स सुरक्षित हैं.
बिहार विधानसभा के दूसरे दिन भी जबरदस्त हंगामा, SIR के मुद्दे पर विपक्ष एक्टिव
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे से कार्यवाही प्रभावित रही. SIR मुद्दे को लेकर विरोध के चलते विधानसभा गेट पर एंट्री बाधित हुई.
MP: ₹160 करोड़ की लागत से भोपाल में बनेगा नया MLA रेस्ट हाउस, बिल्डिंग में होंगे 102 फ्लैट्स
मध्य प्रदेश के भोपाल में विधायकों के लिए ₹160 करोड़ की लागत से नया विधायक विश्राम गृह बनाया जा रहा है. इसमें 102 फ़्लैट होंगे. CM मोहन यादव ने भूमि पूजन कर बताया कि नए भवन के निर्माण में नवीनतम तकनीकें अपनाई जाएंगी.
वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ़ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुक़ाबला रद्द हो गया. WCL ने कहा कि उन्होंने ECB को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे ये मुक़ाबला आयोजित नहीं कर सकते. साथ ही साफ़ किया कि इसके लिए भारतीय टीम ज़िम्मेदार नहीं है.
चंदन मिश्रा हत्याकांड: कोलकाता के गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ FIR, यहीं ठहरे थे चारों आरोपी
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे. इस मामले में पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.
aajtak.in