Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन रास्तों पर बढ़ी कांवड़ियों की संख्या, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

हनुमान मंदिर की ओर से रिंग रोड (एमजीएम) होते हुए आने वाले और तीस हजारी की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बाहरी गेट से डायवर्ट किया जाएगा और वे रिंग रोड से यमुना मार्ग- राज निवास मार्ग- राजपुर रोड- डॉ. कर्णवाल रोड की ओर जाएंगे और बर्फ खाना चौक पर पहुंचेंगे और आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
कावड़ यात्रा के चलते नई ट्रैफिर एडवाइजरी जारी कावड़ यात्रा के चलते नई ट्रैफिर एडवाइजरी जारी

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

कावड़ यात्रा के चलते दिल्ली में कई जगह पर ट्रैफिक प्रतिबंधित है और कई इलाकों पर डायवर्जन है. लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने कुछ जगह पर  प्रतिबंध और बढ़ाए हैं. दिल्ली में 22 जुलाई 2025 को युधिष्ठिर सेतु और बुलेवार्ड रोड पर कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही हनुमान मंदिर, यमुना बाजार पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. इन सब कारणों से रिंग रोड, विशेषकर महात्मा गांधी मार्ग, युधिष्ठिर सेतु और बुलेवार्ड रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है.

Advertisement

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, 22 जुलाई को सुबह 9 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे.

युधिष्ठिर सेतु-तीस हजारी से शाहदरा तक बस और व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
बुलेवार्ड रोड-आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तीस हजारी की ओर व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.
लोथियन रोड-जीपीओ चौराहा से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए, कुछ स्थानों से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.

  • बुलेवार्ड रोड पर कश्मीरी गेट मेट्रो गेट संख्या 5, युधिष्ठिर सेतु के ऊपर की ओर
  • रिंग रोड पर आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बाहरी द्वार के पास
  • जीपीओ चौक

हनुमान मंदिर की ओर से रिंग रोड (एमजीएम) होते हुए आने वाले और तीस हजारी की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बाहरी गेट से डायवर्ट किया जाएगा और वे रिंग रोड से यमुना मार्ग- राज निवास मार्ग- राजपुर रोड- डॉ. कर्णवाल रोड की ओर जाएंगे और बर्फ खाना चौक पर पहुंचेंगे और आगे बढ़ेंगे.

Advertisement

तीस हजारी की ओर से आने वाली और युधिष्ठिर सेतु की ओर जाने वाली बसों और वाणिज्यिक वाहनों को कश्मीरी गेट मेट्रो गेट नंबर 5 से डायवर्ट किया जाएगा और वे रिंग रोड- बाएं मुड़ेंगे- मठ से यू-टर्न लेंगे- रिंग रोड- हनुमान मंदिर- आउटर रिंग रोड- अक्षरधाम मंदिर- एनएच-24 और आगे बढ़ेंगे. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन सड़कों से बचें और अपनी यात्रा एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए बनाएं.

आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और दिल्ली यातायात पुलिस के माध्यम से अपडेट रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement