कावड़ यात्रा के चलते दिल्ली में कई जगह पर ट्रैफिक प्रतिबंधित है और कई इलाकों पर डायवर्जन है. लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने कुछ जगह पर प्रतिबंध और बढ़ाए हैं. दिल्ली में 22 जुलाई 2025 को युधिष्ठिर सेतु और बुलेवार्ड रोड पर कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही हनुमान मंदिर, यमुना बाजार पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. इन सब कारणों से रिंग रोड, विशेषकर महात्मा गांधी मार्ग, युधिष्ठिर सेतु और बुलेवार्ड रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है.
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, 22 जुलाई को सुबह 9 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे.
युधिष्ठिर सेतु-तीस हजारी से शाहदरा तक बस और व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
बुलेवार्ड रोड-आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तीस हजारी की ओर व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.
लोथियन रोड-जीपीओ चौराहा से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए, कुछ स्थानों से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.
हनुमान मंदिर की ओर से रिंग रोड (एमजीएम) होते हुए आने वाले और तीस हजारी की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बाहरी गेट से डायवर्ट किया जाएगा और वे रिंग रोड से यमुना मार्ग- राज निवास मार्ग- राजपुर रोड- डॉ. कर्णवाल रोड की ओर जाएंगे और बर्फ खाना चौक पर पहुंचेंगे और आगे बढ़ेंगे.
तीस हजारी की ओर से आने वाली और युधिष्ठिर सेतु की ओर जाने वाली बसों और वाणिज्यिक वाहनों को कश्मीरी गेट मेट्रो गेट नंबर 5 से डायवर्ट किया जाएगा और वे रिंग रोड- बाएं मुड़ेंगे- मठ से यू-टर्न लेंगे- रिंग रोड- हनुमान मंदिर- आउटर रिंग रोड- अक्षरधाम मंदिर- एनएच-24 और आगे बढ़ेंगे. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन सड़कों से बचें और अपनी यात्रा एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए बनाएं.
आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और दिल्ली यातायात पुलिस के माध्यम से अपडेट रहें.
कुमार कुणाल