आईपीएल 2024 का बहुप्रतीक्षित शेड्यूल आखिरकार जारी हो गया है. शेड्यूल को लेकर कई दिनों से मीडिया रिपोर्टों आ रहीं थीं. लेकिन अब इस बात की आधिकारिक घोषणा हो गई है. जानिए कब पहला मैच खेला जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनके नेताओं के पास मैसेज आए हैं कि INDIA गठबंधन नहीं छोड़ा तो पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस आएगा और उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पढ़े, 19 फरवरी 2024 की पांच बड़ी खबरें.
आईपीएल 2024 का बहुप्रतीक्षित शेड्यूल आखिरकार जारी हो गया है. शेड्यूल को लेकर कई दिनों से मीडिया रिपोर्टों आ रहीं थीं. लेकिन अब इस बात की आधिकारिक घोषणा हो गई है. जानिए कब पहला मैच खेला जाएगा.
पिछले साल 27 मार्च को मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वो मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर विचार करें. अदालत के इस फैसले के बाद से पिछले साल मई से ही राज्य में जातीय हिंसा भड़क गई थी.
आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनके नेताओं के पास मैसेज आए हैं कि INDIA गठबंधन नहीं छोड़ा तो पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस आएगा और उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
4) 'जब घर में शादी होती है...', 65 करोड़ की टैक्स रिकवरी के खिलाफ सुनवाई में कांग्रेस की सफाई
कांग्रेस का आरोप है कि आयकर विभाग ने उनकी पार्टी के तीन बैंक खातों से 65 करोड़ रुपये अवैध तरीके से निकाल लिए हैं. इस 65 करोड़ रुपये की वसूली के खिलाफ आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) का दरवाजा खटखटाया गया था.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने खड़गे VIP सुरक्षा देने का फैसला किया गया है, यानी अब कांग्रेस अध्यक्ष को Z प्लस सुरक्षा दी गई है. बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसी IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा अब सीआरपीएफ के कमांडो करेंगे.
aajtak.in