Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 दिसंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपनी पसंद पर वीटो करने की इजाजत नहीं देगा और राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो कुछ भी सही होगा, उसे बिना किसी दबाव के करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत दौरे पर हैं.

Advertisement
एस जयशंकर- फाइल फोटो एस जयशंकर- फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपनी पसंद पर वीटो करने की इजाजत नहीं देगा और राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो कुछ भी सही होगा, उसे बिना किसी दबाव के करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत दौरे पर हैं. इस दौरान शनिवार को उन्होंने भारतीय प्रवासियों को 'हाला मोदी' इवेंट में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरे सामने 'मिनी हिंदुस्तान' उमड़ आया है. भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस टूर पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

Advertisement

'भारत अपने फैसलों पर किसी को वीटो की इजाजत नहीं देगा...', बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपनी पसंद पर वीटो करने की इजाजत नहीं देगा और राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो कुछ भी सही होगा, उसे बिना किसी दबाव के करेगा. मुंबई में एक समारोह को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत की समृद्ध विरासत से दुनिया को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब भारतीय अपने पर गर्व करें.

'मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान...', कुवैत में पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों को किया संबोधित, कुंभ का दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत दौरे पर हैं. इस दौरान शनिवार को उन्होंने भारतीय प्रवासियों को 'हाला मोदी' इवेंट में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरे सामने 'मिनी हिंदुस्तान' उमड़ आया है. जहां हर क्षेत्र के लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं, लेकिन सभी के दिल में एक ही गूंज है- भारत माता की जय...

Advertisement

IND vs AUS Test Series: कोहली-सिराज के बाद जडेजा... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर टीम इंडिया, मेलबर्न टेस्ट से पहले गर्माया माहौल

भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस टूर पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रनों से जीता था. फिर एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. जबकि गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा. यानी टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है.

'पेपर टल जाए इसलिए...' दिल्ली में छात्रों ने ही दी थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खोला राज

दिल्ली में पिछले दिनों कई स्कूलों में ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई थी. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि करीब 3 स्कूलों में ये धमकी उन्हीं स्कूलों के छात्रों के ओर से दी गई थी.

ब्राजील में सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत, ट्रक और बस की टक्कर के बाद जिंदा जले लोग

Advertisement

ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में एक भयानक सड़क दुर्घटना में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हैं. यह हादसा तब हुआ जब बस का एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई. यह जानकारी फायर विभाग के अधिकारियों ने दी, जिन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement