Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 मार्च 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

अमृतपाल सिंह और उसके वारिस पंजाब दे संगठन पर पंजाब पुलिस का एक्शन जारी है. अब तक अमृतपाल सिंह के कुल 112 करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सोमवार 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर महापंचायत करने जा रहा है.

Advertisement
अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो) अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

अमृतपाल सिंह और उसके वारिस पंजाब दे संगठन पर पंजाब पुलिस का एक्शन जारी है. अब तक अमृतपाल सिंह के कुल 112 करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सोमवार 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर महापंचायत करने जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की धमकी से मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

चाचा-ड्राइवर का सरेंडर, 112 गिरफ्तारियां, फ्लैग मार्च, असम की जेल में समर्थक... अमृतपाल पर अब तक हुआ ये एक्शन?

अमृतपाल सिंह और उसके वारिस पंजाब दे संगठन पर पंजाब पुलिस का एक्शन जारी है. अब तक अमृतपाल सिंह के कुल 112 करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 34 को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इतना ही नहीं पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है, जिससे अमृतपाल फरार हुआ था. वहीं अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है.

'कांग्रेस की सरकार आ गई तो तुझे छोड़ेंगे नहीं...', सिंधिया समर्थक मिनिस्टर को दिग्विजय सिंह ने दी खुली धमकी

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की धमकी से मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. यह धमकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को दी है. दिग्विजय ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार आ गई तो सिसोदिया को छोड़ेंगे नहीं, सबक सिखाएंगे.  

Advertisement

दिल्ली में SKM की 'महापंचायत' आज, जुटेंगे हजारों किसान, इन रूटों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन


संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सोमवार 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर महापंचायत करने जा रहा है. इसमें देश के कई राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से लाखों किसानों के पहुंचने की संभावना है. जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में 2 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है. वहीं कई रास्तों पर रूट डायवर्जन भी रहेगा, जिसके चलते वाहन चालकों को अन्य विकल्पों से गुजरने की सलाह दी गई है.

क्या फिर लौट रहा है कोरोना? दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र के मामलों ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना के नए केस एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में 42 केस सामने आए थे तो अब महाराष्ट्र में 236 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 5,915 हो गए हैं. महाराष्ट्र में आए 236 नए मामलों में से 52 राजधानी मुंबई में आए हैं. जबकि ठाणे शहर में 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मुंबई सर्कल में 109 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद पुणे में 69, नासिक में 21, कोल्हापुर और अकोला में 13-13 और औरंगाबाद में 10 और नागपुर में 2 केस सामने आए हैं.

Advertisement

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर कट्टरपंथियों का हंगामा, भारत ने ब्रिटेन के राजनयिक को किया तलब

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement