Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 जून, 2025 की खबरें और समाचार: ईरान के बाद अब इजरायल के वॉर जोन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया. वहीं, उत्तराखंड में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारी ट्रांसफर किए गए हैं.

Advertisement
ईरान-इजरायल जंग की तस्वीर ईरान-इजरायल जंग की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. ईरान के बाद अब इजरायल के वॉर जोन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया. वहीं, उत्तराखंड में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारी ट्रांसफर किए गए हैं. इनके अलावा, राजा रघवुंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम को गाजीपुर तक पहुंचाने को लेकर दो ड्राइवरों ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 10 बड़ी खबरें. 

Advertisement

ईरान के बाद इजरायल के वॉर जोन से निकाले जा रहे भारतीय नागरिक, ऑपरेशन सिंधु किया लॉन्च

ईरान से भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक वापस लाने के बाद अब भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए निकासी प्रक्रिया शुरू कर दी है. बढ़ते तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे वहां रह रहे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा सके.

उत्तराखंड में कई IAS और PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, पौड़ी- चंपावत समेत कई जिलों के DM बदले

उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. गुरुवार देर शाम प्रशासन द्वारा 33 आईएएस और 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले से संबंधित आदेश जारी किया गया. इस क्रम में कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है.

बस में सोनम को देखने वाली उजाला सच बोल रही या गाजीपुर तक छोड़ने वाला ड्राइवर? इस कहानी में आखिर कितने झोल

Advertisement

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी उलझती जा रही है. मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी गाजीपुर तक कैसे और किसके साथ पहुंची अब इस सवाल का जवाब और भी पेचीदा होता जा रहा है. एक तरफ ड्राइवर पीयूष का दावा है कि उसने सोनम को एर्टिगा कार से गाजीपुर तक पहुंचाया और उसके साथ एक और ड्राइवर था, वहीं दूसरी ओर सैदपुर की रहने वाली उजाला यादव ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि उसने सोनम के साथ वाराणसी से गाजीपुर तक रोडवेज बस में यात्रा की है.

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया का नंबर-3 कौन? कप्तान शुभमन गिल ने साधी चुप्पी, बोले- कोहली के रिटायरमेंट...

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. इस मैच से पहले गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान गिल ने स्पष्ट किया कि वो इस सीरीज़ में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि इस नंबर पर कौन खेलेगा.

बिहार: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, 7 बार किया फोन, लॉरेंस गैंग का आया नाम

RLM के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है. उपेंद्र कुशवाहा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि कॉल करने वालों ने ख़ुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है. उपेंद्र कुशवाहा ने धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग NASA ने फिर टाली, नई तारीख का जल्द करेगा ऐलान

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपने बहुचर्चित एक्सिओम मिशन 4 की 22 जून को होने वाली लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी है. अब ये मिशन आने वाले दिनों में किसी नई तारीख़ को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी. इस मिशन में भारत की तरफ से ISRO के शुभांशु शुक्ला शामिल हैं, जो इस मिशन के पायलट के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे.

ईरान पर हमले को लेकर कन्फ्यूज हैं डोनाल्ड ट्रंप? अटैक के फाइनल ऑर्डर पर फैसला दो हफ्ते के लिए टाला

ईरान और इज़रायल के संघर्ष के बीच व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो हफ्तों के भीतर ये फैसला लेंगे कि अमेरिका को ईरान पर सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए या नहीं. ये बयान ऐसे समय में आया है जब वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरान पर हमला करने की योजना का समर्थन कर चुके हैं.  

क्या लंदन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा? यूरोप ही नहीं, अमेरिका में भी हीटवेव की आशंका

यूरोप और अमेरिका इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से जूझ रहे हैं. लंदन में गुरुवार को तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस, इटली, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में लू का असर तेज हो रहा है. अमेरिका में भी इस जून में असामान्य मौसम देखने को मिल रहा है.  

Advertisement

By-election 2025 Updates: 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न, पश्चिम बंगाल के कालीगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग

पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल की 5 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को उपचुनाव संपन्न हुए. इस उपचुनाव में सबसे ज़्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर हुई, जहां शाम 5 बजे तक 69.85% मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि सभी 5 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कुछ छोटे-मोटे विवाद ज़रूर सामने आए.

Petra Kvitova Retires: टेनिस को अलविदा कहने जा रही ये दिग्गज खिलाड़ी... अमेरिकी ओपन होगा आखिरी टूर्नामेंट! शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दो बार की विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया है. क्वितोवा ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया है कि US ओपन उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. उन्होंने लिखा, 'जीवन के हर चरण में एक समय आता है, जब नया अध्याय शुरू करना होता है.' क्वितोवा ने 2011 और 2015 में विम्बलडन में महिला एकल का खिताब जीता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement