कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यूजीसी नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के राज्य सरकार के फैसले को हाईकोर्ट से झटका लगा है. आरक्षण का दायरा 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फ़ीसदी किए जाने के राज्य सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें..
'पेपर लीक नहीं रोक पा रहे पीएम मोदी, एजुकेशन सिस्टम पर BJP का कब्जा...', NEET विवाद पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यूजीसी नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सभी शिक्षण संस्थानों को भाजपा के लोगों ने कैप्चर कर रखा है. जब तक इन्हें मुक्त नहीं कराया जाएगा, तब तक यह चलता रहेगा.
बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के राज्य सरकार के फैसले को हाईकोर्ट से झटका लगा है. आरक्षण का दायरा 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फ़ीसदी किए जाने के राज्य सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. अब सामने आया है कि बिहार सरकार हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सु्प्रीम कोर्ट जाएगी.
अंडरग्रेजुएट मेडिकल एट्रेंस टेस्ट यानी NEET UG में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने नीट पेपर लीक मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कुछ अभ्यर्थी भी शामिल हैं. अब तक की जांच में सिकंदर प्रसाद यादवेंदु (बिहार के दानापुर नगर परिषद में जेई है) नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पकड़े गए सात अभ्यर्थियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कैसे सिकंदर ने नीट के पेपर में सेंधमारी करके पूरा घोटाला किया. यहां हम आपको इन आरोपियों के हूबहू वही बयान दे रहे हैं जो उन्होंने पुलिस को शपथनामे के साथ दिए हैं.
लोकसभा चुनाव हारने वाले पूर्व सांसदों को लुटियंस बंगला जोन से अपना सरकारी घर खाली करना होगा. 17वीं लोकसभा के जो सांसद 18वीं लोकसभा का चुनाव नहीं जीत सके हैं, ऐसे पूर्व सांसदों को लोकसभा की हाउस समिति ने नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि उन्हें एक महीने में सरकारी घर खाली करना होगा. जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसदों को 5 जुलाई और पूर्व मंत्रियों को 11 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है.
दरभंगा समेत बिहार के इन चार शहरों में चलेगी मेट्रो, नीतीश कैबिनेट ने 22 एजेंडों पर लगाई मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 22 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई है. सरकार ने खेल विभाग में कई पदों पर रिक्तियों को मंजूरी दे दी है.इसके अलावा, मुजफ्फरपुर और दरभंगा समेत राज्य के चार और शहरों में मेट्रो चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
aajtak.in