महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. इसी बीच खबर सामने आई है कि इस मामले में कुल 3 FIR दर्ज की गई है. दो मामलों में बीजेपी उम्मीदवार का नाम भी शामिल है. उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के न्यूक्लियर नियम-कायदों में बदलाव किया है. उधर, दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं मिली है. पढ़ें- मंगलवार शाम की टॉप-5 बड़ी खबरें...
बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर चुनाव आयोग का एक्शन, पैसे बांटने के आरोपों पर दर्ज कराई FIR
बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के संगीन आरोप लगे हैं. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में बांटने आए थे. विनोद तावड़े ने कहा कि ये मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच करनी चाहिए.
'मेरा बैग खाली था, तावड़े के बैग में तो पैसा मिला...', होटल में कैश कांड के आरोपों पर उद्धव ने BJP को घेरा
विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी को घेरा है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं जब मां तुलजा भवानी के दर्शन के लिए जा रहा था, तब मेरे बैग की तलाशी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ली थी. हालांकि, मेरे बैग से उन्हें कुछ नहीं मिला.
पुतिन ने बदले परमाणु हमले के नियम... कहा- बैलिस्टिक मिसाइल दागी तो होगा न्यूक्लियर हमला
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के न्यूक्लियर नियम-कायदों में बदलाव किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर गैर-परमाणु देश किसी न्यूक्लियर पावर वाले देश के सपोर्ट से हमला करता है तो इसे रूस के खिलाफ जंग माना जाएगा. रूस के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल का जवाब परमाणु हमले से मिलेगा.
बाइडेन, ट्रूडो और मेलोनी... G-20 के फोटो सेशन से कहां गायब हुए तीन बड़े नेता?
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन अपने अंतिम शिखर सम्मेलन में रियो डी जेनेरियो में साथी जी-20 नेताओं के साथ एक तस्वीर लेने के लिए गए- लेकिन उन्हें पता चला कि फोटो सेशल पहले ही उनके बिना हो चुका था.
IND vs PAK, Blind T20 World Cup: पाकिस्तान को मिला पहला जख्म... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने छोड़ा ये टूर्नामेंट
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान चल रहा है. BCCI ने अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया है. इसी बीच दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं मिली है.
aajtak.in