Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 अगस्त, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह 10 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक भद्रा मुख रहेगा. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्याकांड के मामले में अब पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. भद्र होने की वजह से आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के बाद ही राखी बांधी जा सकती है.हालांकि, आज भद्रा में भी राखी बांधी जा सकती है. कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़िता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है जो पीड़िता के साथ हुई बर्बरता की पूरी कहानी बयां करती है.केरल के वायनाड से एक बार फिर लैंडस्लाइड के खौफनाक मंजर का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

रक्षाबंधन पर आज रहेगा इतने घंटे का शुभ समय, जानें राखी बांधने का मुहूर्त और विधि 
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं, रक्षासूत्र बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं.रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का पर्व है. रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है.

पीड़िता को मौत से पहले दिए गए सभी जख्म, रेप की पुष्टि, लेकिन फ्रैक्चर नहीं... सामने आई कोलकाता कांड पर डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त, 2024 को एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर मृत पायी गई थी. रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आजतक के हाथ डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट लगी है, जिससे पीड़िता के साथ हुई बर्बरता के बारे में पता चलता है. पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर पर 14 से ज्यादा चोट के निशान थे. कोई फ्रैक्चर नहीं मिला है.

Advertisement

घर के ऊपर से आया पानी, देखते-देखते सब कुछ बह गया... वायनाड लैंडस्लाइड का CCTV फुटेज आया सामने
केरल (Kerala) के वायनाड में एक बार फिर से खतरनाक भूस्खलन की तस्वीरें सामने आई हैं. वायनाड में चूरलमाला स्थित एक बेकरी के सीसीटीवी फुटेज में भूस्खलन का मंजर दिखाई दे रहा है. भूस्खलन की यह तस्वीरें रात के वक्त की हैं. ये वीडियो उस समय का है, जब वायनाड में लैंडस्लाइड हुआ था. वीडियो में भूस्खलन के खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है.

टीम इंडिया WTC टेबल में टॉप पर... पाकिस्तान की हालत खराब, जानें सभी 9 टीमों का हाल
 भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उसने तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले. टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था. वहीं वनडे सीरीज को श्रीलंकाई टीम ने 2-0 से अपने नाम किया. श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 43 दिनों का ब्रेक मिला है. ब्रेक के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी.

दो बार वापस लेना पड़ा ट्रांसफर ऑर्डर, साथी डॉक्टर कहते हैं 'माफिया'... कौन है आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष?
डॉ. संदीप घोष, कोलकाता कांड के बाद सुर्खियों में आया ये नाम एक के बाद एक कई विवादों और कानूनी जांच से घिर चुका है. संदीप घोष आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल हैं. कोलकाता के ये वही अस्पताल है जहां काम करने वाली ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया. संदीप घोष का करियर भ्रष्टाचार, गैर कानून गतिविधियों और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों से घिरा रहा. अब उनका कार्यकाल सार्वजनिक और कानूनी जांच का केंद्र बिंदु बन गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement