Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 मई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मोदी कैबिनेट में गुरुवार को अचानक फेरबदल किया गया. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कानून मंत्री नहीं रहे. उनकी जगह पर अर्जुन मेघवाल को ये पदभार सौंपा गया है. अब इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि ये फैसला क्यों लिया गया साथ ही क्या ये फैसला बेहद जल्दबाजी में लिया गया है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किल में दिख रहे हैं. उनपर फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इस बीच PTI के एक और नेता ने इमरान पर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दी है.

Advertisement
अर्जुन मेघवाल, किरेन रिजिजू (फाइल फोटो) अर्जुन मेघवाल, किरेन रिजिजू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

मोदी कैबिनेट में गुरुवार को अचानक फेरबदल किया गया. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कानून मंत्री नहीं रहे. उनकी जगह पर अर्जुन मेघवाल को ये पदभार सौंपा गया है. अब इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि ये फैसला क्यों लिया गया साथ ही क्या ये फैसला बेहद जल्दबाजी में लिया गया है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किल में दिख रहे हैं. उनपर फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इस बीच PTI के एक और नेता ने इमरान पर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दी है. जानिए, गुरुवार शाम की पांच सबसे बड़ी खबरें. 

Advertisement

1) पहली बार राज्य मंत्री को कानून मंत्रालय का जिम्मा, कैबिनेट फेरबदल पर उठे सवाल

मोदी कैबिनेट में गुरुवार को अचानक फेरबदल किया गया. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कानून मंत्री नहीं रहे. उनकी जगह पर अर्जुन मेघवाल को ये पदभार सौंपा गया है. अब इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि ये फैसला क्यों लिया गया साथ ही क्या ये फैसला बेहद जल्दबाजी में लिया गया है.

2) UP: खिलाड़ियों से विवाद के बीच बृजभूषण सिंह करेंगे शक्ति प्रदर्शन, साधु-संत होंगे कार्यक्रम में शामिल

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद 23 अप्रैल को विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए थे. इसी बीच बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पांच जून को शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

3) इमरान खान की मुसीबत डबल, एक और नेता ने पार्टी छोड़ी, पुलिस की डेडलाइन भी खत्म

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किल में दिख रहे हैं. उनपर फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इस बीच PTI के एक और नेता ने इमरान पर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दी है.

4) केजरीवाल-KCR को नहीं मिला न्योता, कर्नाटक CM के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने किसे-किसे बुलाया?

कर्नाटक सीएम को लेकर चार दिन तक चले मंथन के बाद फैसला हो गया है. साथ ही शपथ समारोह की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में शपथ समारोह होगा. इसके लिए पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस कड़ी में देशभर की तमाम पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण देने के लिए लिस्ट तैयार हो गई है.

5) चीन की मदद के लिए भारत ने दिखाया बड़ा दिल, डूबे जहाज को खोजने के लिए नेवी का विमान भेजा

चीन के डूबे जहाज को खोजने के लिए भारत ने दिखाई दरियादिली. इंसानियत के नाते नौसेना ने भेजा खोजी विमान. 17 मई 2023 यानी कल मछली पकड़ने वाला जहाज हिंद महासागर में डूब गया. उस पर 39 लोग सवार थे. इनकी खोज के लिए इंडियन नेवी ने अपने पी8आई विमान को उड़ाया. ताकि लोगों का पता चल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement