Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 फरवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ दिल्ली मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्वीकार कर लिया है कि देश जल्द ही दिवालिया हो जाएगा.

Advertisement
दिल्ली मेयर चुनाव दिल्ली मेयर चुनाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ दिल्ली मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्वीकार कर लिया है कि देश जल्द ही दिवालिया हो जाएगा. जानिए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. दिल्ली में 22 फरवरी को होगा मेयर चुनाव, SC के आदेश के बाद सामने आई नई तारीख

Advertisement

दिल्ली मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आम आदमी पार्टी को कुछ दिन पहले ही बड़ी राहत दी गई थी. उस राहत के बाद ही अब मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 22 फरवरी को सुबह 11 बजे MCD सदन में चुनाव होने जा रहे हैं.

2. 'जुनैद-नसीर शहीद हैं...', ओवैसी का राजस्थान में नारा, भिवानी कांड के पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जुनैद और नासिर हत्याकांड के मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि जुनैद और नासिर की हत्या कर दी गई. राजस्थान की जमीं से उन्हें हरियाणा ले गए, लेकिन राजस्थान पुलिस ने क्या किया? ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि मैं पूछता हूं कि राजस्थान की सरकार ने क्या किया? इसके साथ ही ओवैसी ने नारा लगाया... जुनैद और नसीर शहीद हैं. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि यह जुनैद और नासिर का नहीं, बल्कि इंसानियत का कत्ल है. जुनैद और नासिर की हत्या कर दी गई. उनको जलाकर लाया गया.

Advertisement

3. GST मुआवजे के 16982 करोड़ अपनी जेब से भरेगी सरकार, निर्मला सीतारमण का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जीएसटी मुआवजे के 16982 करोड़ रुपये सरकार अपनी जेब से ही भरने वाली है. जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक में ये फैसला लिया गया है. लंबे समय से मांग की जा रही थी कि इस मुआवजे का भुगतान किया जाए, लेकिन क्योंकि राशि बड़ी थी, पहले फैसला नहीं लिया गया.

4. 'पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है, हमें अपने पैरों पर खड़े होने की जरूरत', बोले PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, देखें VIDEO

पाकिस्तान तंगहाली के दौर से गुजर रहा है. देश के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वह अब दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुका है. महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि देश की आवाम रोटी-पानी के लिए भी मोहताज होती जा रही है. इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है. हम दिवालिया मुल्क के रहने वाले हैं.

5. Ind Vs Aus Test: अक्षर-अश्विन बने टीम इंडिया के संकटमोचक, कंगारुओं के खिलाफ बना डाला ये रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जवाब में भारत की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया. अक्षर पटेल ने इस मैच में 74 और रविचंद्रन अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में 8वें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement