Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 अगस्त 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है, सूबे में 1 अक्टूबर को एक ही फेज में 90 सीटों पर चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चुनाव के ऐलान के साथ ही जननायक जनता पार्टी में भगदड़ मची हुई है. JJP से पिछले 24 घंटे में 4 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) भूमि घोटाले से संबंधित आरोपों के संबंध में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है.

Advertisement
जेजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह और अनूप धानक (फोटो- बाएं से दाएं) जेजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह और अनूप धानक (फोटो- बाएं से दाएं)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है, सूबे में 1 अक्टूबर को एक ही फेज में 90 सीटों पर चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चुनाव के ऐलान के साथ ही जननायक जनता पार्टी में भगदड़ मची हुई है. JJP से पिछले 24 घंटे में 4 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) भूमि घोटाले से संबंधित आरोपों के संबंध में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

हरियाणा में चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका, 24 घंटे में 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है, सूबे में 1 अक्टूबर को एक ही फेज में 90 सीटों पर चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चुनाव के ऐलान के साथ ही जननायक जनता पार्टी (JJP) में भगदड़ मची हुई है. JJP से पिछले 24 घंटे में 4 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसमें ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली, अनूप धानक और राम करण कला का नाम शामिल है.

कर्नाटक CM सिद्धारमैया के खिलाफ राज्यपाल ने जांच को दी मंजूरी, जमीन की हेराफेरी का मामला

कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) भूमि घोटाले से संबंधित आरोपों के संबंध में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. यह फैसला RTI कार्यकर्ता टीजे अब्राहम द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद लिया गया है. इस फैसले के बाद राज्य में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि हाई कमान उनके साथ है, पूरी कैबिनेट, सरकार और विधायक सभी उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से राजभवन का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

आरोपी छात्र के किराए के घर पर चला बुलडोजर, उदयपुर में तनाव के बीच प्रशासन के एक्शन पर सवाल

राजस्थान के उदयपुर में अपने सहपाठी को चाकू मारने का आरोपी लड़का जिस घर में रहता है, शनिवार को अधिकारियों ने उसे बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. उदयपुर जिला प्रशासन ने आरोपी के परिवार को अपना सामान हटाने की अनुमति देने के बाद खांजीपीर की दीवानशाह कॉलोनी में स्थित घर में तोड़फोड़ की. बाद में पता चला कि आरोपी अपने परिवार के साथ उस घर में किराए पर रह रहा था. अब इस एक्शन के बाद उदयपुर प्रशासन सवालों के घेरे में है. लोगों का कहना है कि आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाय, बेकसूर पर कार्रवाई की गई और उसका घर गिरा दिया गया.

जिन सांसदों का कटा था टिकट, उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाएगी BJP? रमेश बिधूड़ी समेत चर्चा में ये तीन नाम

दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल फरवरी 2025 तक है. इसे ध्यान में रखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पदयात्रा निकाल रही है, तो कांग्रेस ने अपने संगठन और ब्लॉक यूनिट को मजबूती देने का काम शुरू किया है. वहीं, दो दशक से अधिक समय से दिल्ली में सत्ता का वनवास झेल रही बीजेपी के लिए यह चुनाव करो या मरो जैसा है. पिछले तीन लोकसभा चुनावों में भाजपा ने दिल्ली की सातों संसदीय सीटों पर जीत हासिल की है.

Advertisement

UP 69000 भर्ती प्रक्रिया पर योगी सरकार का मंथन शुरू, शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक कल

उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद रविवार, 18 अगस्त 2024 को यूपी शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक होने वाली है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भर्ती प्रक्रिया को लेकर मंथन किया जाएगा. इस बैठक में शिक्षा मंत्री समेत विभाग के सभी अफ़सर मौजूद रहेंगे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement