Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 जनवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था, जिसके बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और वह टरमैक पर आकर बैठ गए. यात्रियों का टरमैक पर बैठे हुए वीडियो सामने आने के बाद इंडिगो ने यात्रियों से माफी मांगी. जाने-माने पत्रकार और जिओ पॉलिटिकल एक्सपर्ट फरीद जकारिया ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के पास एक बहुत शक्तिशाली विरासत छोड़ने और जवाहरलाल नेहरू के बाद सबसे महत्वपूर्ण भारतीय प्रधानमंत्री बनने का मौका है. 

Advertisement
फ्लाइट लेट होने के बाद यात्रियों से इंडिगो ने माफी मांगी. फ्लाइट लेट होने के बाद यात्रियों से इंडिगो ने माफी मांगी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था, जिसके बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और वह टरमैक पर आकर बैठ गए. यात्रियों का टरमैक पर बैठे हुए वीडियो सामने आने के बाद इंडिगो ने यात्रियों से माफी मांगी. जाने-माने पत्रकार और जिओ पॉलिटिकल एक्सपर्ट फरीद जकारिया ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के पास एक बहुत शक्तिशाली विरासत छोड़ने और जवाहरलाल नेहरू के बाद सबसे महत्वपूर्ण भारतीय प्रधानमंत्री बनने का मौका है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को आरोप लगाया कि AAP सरकार के मंत्रियों की मदद से पंजाब में अवैध रेत खनन चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर मामला है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 20 जनवरी को अपने बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने 8वां समन जारी होने के बाद जांच एजेंसी ईडी को 20 जनवरी को सीएम सचिवालय (सीएम हाउस) आने की जानकारी दी है.

Advertisement

1- कोहरे ने प्लेन यात्रियों को किया बेहाल, जमीन पर बैठकर करते दिखे इंतजार, Indigo ने मांगी माफी 

उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. कोहरे के चलते ट्रेन और प्लेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था, जिसके बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और वह टरमैक पर आकर बैठ गए. यात्रियों का टरमैक पर बैठे हुए वीडियो सामने आने के बाद इंडिगो ने यात्रियों से माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसी घटना से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.

2- पीएम मोदी ने पकड़ी हिन्दू गौरव की नब्ज, वह भारत के गौरव को भुनाने में सक्षम: फरीद जकारिया 

जाने-माने पत्रकार और जिओ पॉलिटिकल एक्सपर्ट फरीद जकारिया ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के पास एक बहुत शक्तिशाली विरासत छोड़ने और जवाहरलाल नेहरू के बाद सबसे महत्वपूर्ण भारतीय प्रधानमंत्री बनने का मौका है. दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से बात करते हुए फरीद जकारिया ने कहा कि पीएम मोदी के पास भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने का मौका है जो अभी भी बहुत संरक्षणवादी (प्रोटेक्शनिस्ट) है. 

Advertisement

3- नाराज सिद्धू क्या बिगाड़ेंगे AAP-कांग्रेस गठबंधन का गेम या खुद होंगे क्लीन बोल्ड? AAP के मंत्री पर सैंड माइनिंग स्कैम के मढ़े आरोप 

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को आरोप लगाया कि AAP सरकार के मंत्रियों की मदद से पंजाब में अवैध रेत खनन चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर मामला है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है. नाराज सिद्धू ने आम आदमी पार्टी ये आरोप ऐसे समय में लगाया है, जबकि दोनों दल बैठकर सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा करने वाले हैं. 

4- CM हेमंत सोरेन 20 जनवरी को दर्ज कराएंगे बयान, ED के आठवें समन पर दिया जवाब 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 20 जनवरी को अपने बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने 8वां समन जारी होने के बाद जांच एजेंसी ईडी को 20 जनवरी को सीएम सचिवालय (सीएम हाउस) आने की जानकारी दी है. 2 दिन पहले ईडी ने सीएम सोरेन को कड़ा संदेश भेजा था. एजेंसी ने उनसे 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था. ईडी ने यहां तक कहा था कि अगर वह (हेमंत सोरेन) एजेंसी नहीं आ सकते, तो वह (ईडी के अधिकारी) उनके स्थान पर आने के लिए तैयार है, लेकिन कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी और जिम्मेदारी राज्य सरकार पर होगी. 

Advertisement

5- 'स्पेस टेक्नोलॉजी, डिजिटल और AI में भारत ने बनाए कीर्तिमान...', दावोस में बोलीं स्मृति ईरानी  

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत के बढ़ते वैश्विक कद की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि हमने विश्व स्तर पर अपनी स्थिति सुनिश्चित कर ली है. हम न केवल नागरिकों के लाभ के लिए बल्कि वैश्विक भलाई के लिए भी काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने भू-राजनीतिक कारणों से सप्लाई चेन को बाधित नहीं होने दिया. हमने न केवल अपने देश लोगों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराई, बल्कि हमने दुनिया के लिए भी ऐसा किया. इसके अलावा स्पेस टेक्नोलॉजी के संबंध में हमारी सफलताएं महत्वपूर्ण हैं. हमने जिस तरह से डिजिटल को बढ़ावा दिया है, उससे पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है. भारत इस समय विश्व स्तर पर AI का नेतृत्व कर रहा है. हम एआई के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी एआई के बारे में न केवल इस दृष्टिकोण से बात करते हैं कि यह विनिर्माण, व्यवसायों में कैसे मदद करता है. बल्कि हम एआई के साथ अपनी शैक्षिक क्षमता का बेहतर लाभ कैसे उठा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement