आज शाम की ताजा खबरों की बात करें तो जेल से रिहा हुए बिलकिस बानो केस के दोषी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वे राजनीति का शिकार हुए हैं. वहीं, श्रीकांत त्यागी केस में बदसलूकी का शिकार एना ने कहा है कि सब त्यागी बुरे नहीं होते, न सब अग्रवाल अच्छे होते हैं. जानिए मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें -
1. जेल से रिहा हुए बिलकिस बानो केस के दोषी का बड़ा दावा- हम राजनीति के शिकार
गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषी सभी 11 सजायाफ्ता कैदियों को रिहा कर दिया गया है. गुजरात सरकार ने अपनी छूट नीति के तहत 15 साल की सजा काटने के बाद सभी दोषियों को रिहा कर दिया है. दोषियों पर बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप करने और उसके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या करने का इल्जाम था और 2008 में सभी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. अब वह रिहा होकर जेल से बाहर आ गए हैं. रिहा हुए एक दोषी ने अब खुद को राजनीति का शिकार बताया है.
2. श्रीकांत त्यागी केस: बदसलूकी का शिकार एना बोलीं- सब त्यागी बुरे नहीं होते, न सब अग्रवाल अच्छे
नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई त्यागी संगठन अब श्रीकांत त्यागी के समर्थन में खड़े हो गए हैं. इस बीच श्रीकांत त्यागी ने जिस महिला के साथ बदसलूकी है, उसने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी. एना अग्रवाल नाम की इस महिला ने वीडियो जारी करके अपना पक्ष रखा.एना अग्रवाल ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सब त्यागी खराब होते हैं और सब अग्रवाल बहुत अच्छे होते हैं या सब बनिए बहुत अच्छे होते हैं, ऐसा भी नहीं है कि सब बीजेपी वाले खराब होते हैं.
3. कौन है मुकेश अंबानी को फोन पर धमकाने वाला शख्स, कोर्ट ने 30 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा
रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को फोन कॉल के जरिए मारने की धमकी देने वाले आरोपी विष्णु विभु भौमिक (Vishnu Vibhu Bhowmik) को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 30 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मुकेश अंबानी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी का नाम विष्णु विभु भौमिक (Vishnu Vibhu Bhowmik) है. शातिर विष्णु की उम्र 56 साल है. वह पेशे से एक ज्वेलर (Jeweller) है.
4. नीतीश कुमार के '20 लाख रोजगार' पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, पैसा क्या जेल से आएगा?
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. इसमें जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का खास ध्यान रखा गया है. नीतीश कैबिनेट में मंगलवार को 31 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.राजद, जदयू और कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह अच्छी बात है कि नीतीश ने युवराज (तेजस्वी यादव) की बात को काटा नहीं, बल्कि आगे बढ़कर 10 लाख को 20 लाख कर दिया है. लेकिन उन्हें जनता को ये भी बताना चाहिए कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा? क्या जेल से आएगा. नीतीश को उनकी इस योजना का ब्लू प्रिंट बताना चाहिए.
5. पुलिस अफसर की कार में बम लगाते दिखे दो संदिग्ध, घटना CCTV में कैद
अमृतसर की पॉश कालोनी रंजीत एवेन्यू इलाके में मंगलवार को एक इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी में बम की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने बम स्क्वाड को मौके पर बुलाया और मामले की जांच शुरू कर दी. बम स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर बम को अपने कब्जे में ले लिया है. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक गाड़ी में बम लगाते सीसीटीवी में कैद हुए हैं.
aajtak.in