Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 अप्रैल 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ हुई है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की खबर है. छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में मुठभेड़ जारी है, घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजा गया.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ हुई है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) से निकलने वाली सभी पर्चियों का मिलान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से पड़े वोटों के साथ कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी संभाल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़: वोटिंग से पहले कांकेर में बड़ा एनकाउंटर, नक्सलियों का टॉप कमांडर समेत 18 ढेर

देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ हुई है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की खबर है. छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में मुठभेड़ जारी है, घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजा गया.

'ज्यादातर वोटर्स EVM पर भरोसा नहीं करते ये डेटा कहां से मिला...', SC ने प्रशांत भूषण से पूछे तीखे सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) से निकलने वाली सभी पर्चियों का मिलान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से पड़े वोटों के साथ कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. दो घंटे से अधिक समय तक सुनवाई के बाद, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 18 अप्रैल तक टाल दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को निर्धारित है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और सोशल एक्टिविस्ट अरुण कुमार अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके ईवीएम के वोटों और वीवीपीएटी पर्चियों की 100 फीसदी मिलान की मांग की है.

Advertisement

सलमान से मिलने पहुंचे CM एकनाथ शिंदे, फायरिंग इंसीडेंट के बाद पहली तस्वीर आई सामने

अपने मुंबई स्थित घर पर शूटिंग के बाद सलमान खान को पहली बार देखा गया. 16 अप्रैल को सलमान खान से मुलाकात करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. दोनों की तस्वीरें सामने आ गई हैं. इनमें उन्हें बातचीत करते देखा जा सकता है. सलमान और एकनाथ शिंदे के साथ एक्टर के पिता सलीम खान को भी देखा जा सकता है.

Hardik Pandya, T20 World Cup Team: हार्दिक पंड्या पर लटकी तलवार... टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, जानिए मामला

Hardik Pandya, T20 World Cup Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी संभाल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं. पंड्या की कप्तानी में मुंबई टीम ने अब तक 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. साथ ही पंड्या खुद भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फ्लॉप नजर आ रहे हैं.

गुजरात में AAP उम्मीदवार के प्रचार के दौरान रोने लगे भगवंत मान, बोले- 'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे'

मंगलवार को गुजरात में आम आदमी पार्टी ( AAP) के उम्मीदवार के प्रचार के दौरान भगवंत मान की आंखो से आंसू छलक आए. दरअसल, मान भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात का ज़िक्र कर रहे थे. भगवंत मान ने 'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे' नारे भी लगाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement