Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 नवंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है. एनसीआर के अधिकांश इलाके आज धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. सरकार द्वारा कुछ मांगे माने जाने के बावजूद भी प्रयागराज में यूपीपीएसी के छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में में वायु प्रदूषण से हालात खराब होते जा रहे हैं. पिछले कई सालों की तरह इस साल भी दिल्ली गैस चेंबर बनती जा रही है. एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद गिरफ्तार हुए आरोपी नरेश मीणा की पहली रात जेल की सलाखों के पीछे कटी, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है. यूपी के प्रयागराज में यूपीपीएससी के छात्रों का आंदोलन आज भी जारी है. गुरुवार को ही सरकार ने छात्रों की कुछ मांगे मान ली थी लेकिन छात्र चाहते हैं कि सभी मांगें पूरी हो. आस्ट्रेलिया के साथ अगले हफ्ते शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

गैस चैंबर बने दिल्ली-NCR में GRAP-3 लागू, जानिए क्या काम बंद रहेंगे, कौन सी गाड़ियों पर पाबंदी, स्कूलों पर क्या आदेश? सारे सवालों के जवाब 
दिल्ली-NCR की हवा 'जहरीली' होती जा रही है. एक बार फिर राजधानी गैस चेंबर में तब्दील होती दिख रही है. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, उसी तेजी से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सरकार को ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंध लागू करने पड़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण 'गंभीर स्तर' पर पहुंच गया है.वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज से दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू करने का फैसला किया है. GRAP-3 के लागू होने के बाद कई प्रतिबंध लगाए जाते हैं.

लॉकअप में जमीन पर सोए नरेश मीणा की सामने आई तस्वीर, SDM को थप्पड़ मारने पर हुई थी गिरफ्तारी 
राजस्थान में टोंक जिले की देवली-उनियारा में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को उसके गांव में जाकर अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तारी के बाद नरेश मीणा को पीपलू पुलिस थाने में रखा गया है.इस बीच नरेश मीणा की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हवालात में नींद लेते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में दिख रहा है कि नरेश मीणा जेल की सलाखों के पीछे बंद है और जमीन पर लेटा हुआ गहरी नींद ले रहा है. गुरुवार को ही पुलिस भारी पुलिस बल के साथ गांव में घुसी थी और नरेश तथा उसके करीब 50 समर्थकों को अरेस्ट कर लिया था.

Advertisement

डिमांड्स मान लेने के बाद भी क्यों जारी है प्रयागराज में 'आंदोलन UPPSC', जानिए छात्रों की अब क्या है डिमांड 
प्रयागराज में छात्रों के बढ़ते आंदोलन के बाद गुरुवार को योगी सरकार के दखल के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग स्वीकार कर ली. आयोग ने फैसला किया कि पीसीएस परीक्षा को एक ही दिन शिफ्ट में कराया जाएगा.हजारों छात्रों के आंदोलन के बाद आयोग को 10 दिन के अंदर यह फैसला वापस लेना पड़ा. सरकार के इस फैसले के बावजूद प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन जारी है और उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उनकी सारी मांगे नहीं मान ली जाती हैं तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. तो आइए जानते हैं कि सरकार द्वारा मांगे माने जाने के बावजूद भी आखिर छात्र क्यों अभी भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

रॉबर्ट कैनेडी जूनियर को ट्रंप ने हेल्थ मंत्रालय का दिया जिम्मा, वैक्सीन के हैं कट्टर विरोधी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट कैनेडी देश के अगले स्वास्थ्य मंत्री होंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद पर उनकी नियुक्ति का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस नियुक्ति के साथ ही उनका विरोध भी होने लगा है.एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का प्रमुख बनाया है. कैनेडी को दुनियाभर में वैक्सीन का कट्टर विरोधी माना जाता है. उनका कहना है कि वैक्सीन से ऑटिज्म और अन्य बीमारियां होने का खतरा हो सकता है.

Advertisement

विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह का पर्थ स्टेडियम में धांसू रिकॉर्ड, 7 खिलाड़ी पहली बार उतरेंगे, गौतम गंभीर का बढ़ेगा सिरदर्द
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में क्लीन स्वीप (0-3) से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होगा.यह स्टेडियम भारतीय टीम के लिए अनलकी रहा है. यहां भारतीय टीम ने एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उसे हार मिली है. यह मुकाबला दिसंबर 2018 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement