राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के बाद फंसे सभी 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. खदान से सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी अधिकारियों को ऐहतियातन जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज, पीओके में हलचल काफी बढ़ गई है. इसका विश्लेषण करना जटिल है लेकिन यकीनन मुझे कोई संदेह नहीं है कि पीओके में रह रहा कोई भी शख्स जम्मू कश्मीर में रह रहे लोगों से अपने जीवन की तुलना कर रहा होगा. वे देखते होंगे कि जम्मू कश्मीर के लोग प्रगति कर रहे हैं. वे महसूस कर रहे होंगे कि उनके साथ बुरा व्यवहार हो रहा है, उनके साथ भेदभाव हो रहा है. वे कब्जे में जी रहे हैं. बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के बाद फंसे सभी 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. खदान से सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी अधिकारियों को ऐहतियातन जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
2) 'क्या मेरे हाथ से पकाया हुआ खाना खाएंगे PM मोदी?' ममता बनर्जी ने पूछा सवाल
लोकसभा चुनाव में प्रचार के बीच पश्चिम बंगाल में मछली को लेकर सियासत गरमा गई है. TMC सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खाना बनाने की पेशकश की तो विवाद खड़ा हो गया है. ममता ने कहा कि अगर वो (मोदी) चाहें तो मैं उनके लिए कुछ पकाने को तैयार हूं. हालांकि मुझे यकीन नहीं है कि वो मेरे हाथ से पकाए गए खाना को खाएंगे या नहीं.
3) '370 हटने के बाद बदले हुए कश्मीर को वो भी देख रहे हैं...', PoK विवाद पर बोले जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर ने कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज, पीओके में हलचल काफी बढ़ गई है. इसका विश्लेषण करना जटिल है लेकिन यकीनन मुझे कोई संदेह नहीं है कि पीओके में रह रहा कोई भी शख्स जम्मू कश्मीर में रह रहे लोगों से अपने जीवन की तुलना कर रहा होगा. वे देखते होंगे कि जम्मू कश्मीर के लोग प्रगति कर रहे हैं. वे महसूस कर रहे होंगे कि उनके साथ बुरा व्यवहार हो रहा है, उनके साथ भेदभाव हो रहा है. वे कब्जे में जी रहे हैं.
4) 8 KG सोना, 14 करोड़ कैश और 72 घंटे... नांदेड में IT का बड़ा एक्शन, मिली 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति
महाराष्ट्र के नांदेड शहर में आयकर विभाग (Income tax department) ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां IT टीम ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा. इस दौरान करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति (unaccounted property) मिली है, जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में कैश मिला, जिससे गिनने में 14 घंटे लग गए.
5) अमेरिकी विदेश मंत्री रातोरात ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे, Bar में गिटार बजाकर दिया खास मैसेज
रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ये एंटनी का चौथा कीव दौरा है. लेकिन इस बार वह एक खास संदेश के साथ यूक्रेन पहुंचे हैं. उन्हें मंगलवार रात को कीव के एक स्थानीय बार में गिटार बजाते देखा गया. उनका यूक्रेन के लिए संदेश था कि अमेरिका और बाकी दुनिया सिर्फ यूक्रेन के लिए ही नहीं बल्कि 'फ्री वर्ल्ड' के लिए मोर्चा संभाले हुए है.
aajtak.in