आगामी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. 26 जून को लोकसभा अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी. उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक टेम्पो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. इस भीषण हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
उपाध्यक्ष पद नहीं मिला तो... लोकसभा स्पीकर के चुनाव में उम्मीदवार उतारने की तैयारी में विपक्ष
आगामी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. 26 जून को लोकसभा अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी. माना जा रहा है कि स्पीकर के चुनाव में विपक्ष भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए थे. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं.
उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक टेम्पो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. इस भीषण हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे. हादस के बाद 16 घायलों को रेस्क्यू किया गया था. 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जबकि 9 घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था.
इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार का बड़ा ऐलान... इतने बढ़ गए दाम
राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price Hike) का ऐलान किया है. सरकार ने पेट्रोल 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है, जबकि डीजल के दाम में 3.02 रुपये का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी सेल टैक्स में संशोधन के बाद हुआ है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम कर्नाटक में बढ़ाए गए हैं.
'PM मोदी के पैर छूकर नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मसार किया ...', बिहार के CM पर भड़के प्रशांत किशोर
राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "पैर छुए". 'जन सुराज' अभियान चला रहे किशोर शुक्रवार को भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
नीतीश कुमार इलाज के लिए पटना के मेदांता अस्पताल पहुंचे, हाथ में दर्द की थी शिकायत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को सुबह पटना के मेदांता अस्पताल पहुंचे. हालांकि अस्पताल में चेकअप कराने के बाद वह वापस लौट आए. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने हड्डी रोग विभाग (Orthopedic Department) में इलाज कराया.
aajtak.in