आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 दिसंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवावार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ, जिसमें 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अपनी नई बुक 'A Maverick in Politics' को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. शिवसेना (शिंदे गुट) के विदर्भ समन्वयक और उपनेता नरेंद्र भोंडेकर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.
महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का रविवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इस दौरान 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में हुआ. अब मंत्रिमंडल में कुल 42 मंत्री हो गए हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, जबकि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9 मंत्री पद मिले. 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि 6 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
'काश 2021 में समझौता हो गया होता, तो बेटा जिंदा होता...', अतुल सुभाष के पिता का छलका दर्द
Atul Subhash Suicide Case: 'काश अतुल और निकिता के वैवाहिक जीवन में विवाद साल 2021 में ही सुलझ गया होता, तो अतुल आज जिंदा होते.' अतुल के पिता को भी आज यही मलाल है. चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज ज्योति द्वारा 'आजतक' पर दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की पुष्टि करते हुए अतुल के पिता ने कहा कि साल 2021 में पंकज ज्योति के घर पर समझौता हुआ था. जिसमें निकिता ने दहेज की पूरी लिस्ट बनाकर तलाक के बदले 20 लाख रुपए मांगे थे. वह लिस्ट आज भी हमारे पास है.
'EVM का रोना बंद कर चुनाव नतीजों को कुबूल करें', उमर अब्दुल्ला की कांग्रेस को नसीहत
इंडिया ब्लॉक के एक महत्वपूर्ण सहयोगी ने कांग्रेस की लाइन से खुद को अलग कर लिया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर कांग्रेस पार्टी की आपत्ति को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, 'जब उसी ईवीएम से आपके 100 से अधिक सांसद चुनकर आते हैं तो आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में सेलिब्रेट करते हैं, तो आप कुछ महीनों बाद पलट कर यह नहीं कह सकते कि हमें ईवीएम से वोटिंग पसंद नहीं है, क्योंकि अब चुनाव परिणाम वैसे नहीं आ रहे जैसा हम चाहते हैं.'
'अगर 2012 में प्रणब मुखर्जी को PM बनाया होता तो...', मणिशंकर अय्यर की किताब में खुलासा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अपनी नई बुक 'A Maverick in Politics' को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी इस किताब के एक चैप्टर में लिखा है कि 2012 में जब राष्ट्रपति चुनाव था, तब यूपीए-2 सरकार की बागडोर प्रणब मुखर्जी को सौंपी जानी चाहिए थी और मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए था. अगर यह कदम उठाया गया होता, तो यूपीए सरकार में 'पैरालिसिस ऑफ गवर्नेंस' की स्थिति नहीं बनती.
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना में नाराजगी, डिप्टी लीडर नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
शिवसेना (शिंदे गुट) के विदर्भ समन्वयक और उपनेता नरेंद्र भोंडेकर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने इस्तीफे की जानकारी दी. भोंडेकर महाराष्ट्र विधानसभा में भंडारा से विधायक के रूप में चुने गए थे.
aajtak.in