खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. केजरीवाल को समन भेजने पर दिल्ली में सियासी घमासान मचा हुआ है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अतीक अहमद की भाषा बोलते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान के भरतपुर संभाग के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे गिर गए. जानकारी के मुताबिक कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. केजरीवाल को समन भेजने पर दिल्ली में सियासी घमासान मचा हुआ है. बयानबाजी का दौर जारी है. एक तरफ आम आदमी पार्टी इसे केजरीवाल को गिरफ्तार करने की बीजेपी की साजिश करार दे रही है तो वहीं बीजेपी भी आप और केजरीवाल पर लगातार हमलावर है.
अतीक अहमद की भाषा बोल रहे केजरीवाल, दोनों के बीच है समानता: बीजेपी
दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को समन मिलने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अतीक अहमद की भाषा बोलते हैं.
अमित शाह ने पायलट-गहलोत विवाद पर ली चुटकी, बोले- झगड़ा बेवजह, सरकार तो BJP की बननी है
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान के भरतपुर संभाग के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही तानातनी पर भी कटाक्ष किया. गृह मंत्री ने कहा, भैया काहे को लड़ रहे, सरकार तो भाजपा की बन रही है. जो चीज है ही नहीं उसके लिए लड़ रहे हैं.
यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, पुल से नीचे गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे गिर गए. जानकारी के मुताबिक कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, मामला थाना तिलहर क्षेत्र का है. जहां रटा पुल से अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली नीचे गिर गए. इसमें बड़ी संख्या में लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
'एनकाउंटर तो होना ही था...', असद मामले में बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान
यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर मामले में बड़ा बयान दिया है. सांसद ने कहा कि असद के फरार होने की वजह से उस पर इनाम की राशि बढ़ रही थी. उसे हाजिर हो जाना था. उमेश पाल के मर्डर के दौरान वो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ था. उसका एनकाउंटर तो होना ही था.
aajtak.in