Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 अक्टूबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने 2024 के अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा की है, जो डारोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को प्रदान किया गया है. मुंबई में कुछ लोगों ने एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी. यह विवाद गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Mumbai Mob Lynching Mumbai Mob Lynching

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

मुंबई में कुछ लोगों ने एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी. यह विवाद गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वक्फ बिल पर बनी जेपीसी की बैठक का आज विपक्षी दलों के सांसदों ने बहिष्कार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मामला उठाया गया. सांसदों का कहना था कि समिति की कार्यवाही नियमों और प्रक्रियाओं के मुताबिक नहीं चल रही है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने 2024 के अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा की है, जो डारोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को प्रदान किया गया है. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. मुंबई में बीच सड़क शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बचाने को ऊपर लेटी महिला, ओवरटेक को लेकर था विवाद

मुंबई में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने एक छोटे से विवाद के चलते एक शख्स को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. यह विवाद गाड़ी ओवरटेक को लेकर हुआ था. जिसमें कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम आकाश माइन बताया जा रहा है. मुंबई के दिंडोशी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भीड़ एक शख्स को पीटती हुई नजर आ रही है.

2. JPC मीटिंग में खड़गे पर लगे वक्फ की जमीन हड़पने के आरोप, विपक्षी सांसदों का वॉकआउट

वक्फ बिल पर बनी जेपीसी की बैठक का आज विपक्षी दलों के सांसदों ने बहिष्कार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मामला उठाया गया. सांसदों का कहना था कि समिति की कार्यवाही नियमों और प्रक्रियाओं के मुताबिक नहीं की जा रही है. कांग्रेस के गौरव गोगोई और इमरान मसूद, डीएमके के ए राजा, शिव सेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने इस बैठक का विरोध किया.

Advertisement

3. India vs New Zealand: गौतम गंभीर गरजे... सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम को साफ शब्दों में दी वॉर्निंग

भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इससे पहले ही भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर जमकर गरजे. बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और आखिरी यानी तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा. आगाज से पहले गंभीर ने साफ शब्दों में कीवी टीम को वॉर्निंग दी है.

4. अर्थशास्त्र में महत्वपूर्ण खोज के लिए तीन इकोनॉमिस्ट को मिला पुरुस्कार, जानिए कौन हैं 

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने 2024 के अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा की है, जो डारोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार उन्हें इस शोध के लिए मिला है, जिसमें उन्होंने संस्थानों के गठन और उनके समाज की खुशहाली पर पड़ने वाले प्रभावों को समझाया है. इस घोषणा ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में गहरी चर्चाओं को जन्म दिया है, जहां इनके महत्वपूर्ण योगदान की व्यापक सराहना की जा रही है.

Advertisement

5. Surajpur: भीड़ ने बीच सड़क पर SDM को दौड़ाया, हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या से तनाव

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पदस्थ हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. साथ ही भीड़ ने एसडीएम के साथ भी मारपीट की और उन्हें बीच सड़क दौड़ाया. साथ ही सूरजपुर थाने का घेराव किया. तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement