Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 जुलाई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 जुलाई, 2024 की खबरें और समाचार: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और अभी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में ट्रंप घायल हुए हैं. भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का खिताब पर कब्जा कर लिया है, फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक हमले के दौरान बाल-बाल बचे हैं. ट्रंप पर यह हमला चुनावी रैली के दौरान किया गया और गोली उनके कान के ऊपरी हिस्से में लगी. पीएम मोदी ने भी इस गोलीबारी की घटना की निंदा की है. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. तमिलनाडु के बीएसपी चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक आरोपी थिरुवेंगदम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

मूव... मूव... ट्रंप पर गोली चलते ही चिल्लाए सीक्रेट सर्विस के एजेंट, फिर लहूलुहान ट्रंप ने बांध ली मुट्ठी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर जानलेवा हमला हुआ है. ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे कि इसी दौरान उनको निशाना बनाकर फायरिंग की गई. ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और मंच के नीचे झुक गए. इस दौरान भीड़ में चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. तुरंत सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को घेर लिया. रैली का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप मंच से रैली को संबोधित कर रहे हैं तभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है.  

'दोस्त पर हुए अटैक से बेहद चिंतित हूं...', PM ने मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग की निंदा
Donald Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान गोलीबारी हुई है. पीएम मोदी ने भी ट्रंप पर हुई गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया दी है.एक्स पर लिखे पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'अपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.'

Advertisement

WCL 2024 Final: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर धो डाला, लीजेंड्स लीग फाइनल में दी करारी शिकस्त
भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. युवराज सिंह के नेतृत्व में इंडियन चैंपियंस ने 13 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराया. पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, उनकी टीम ने 20 ओवरों में 156/6 का अच्छा स्कोर बनाया.

तमिलनाडु: BSP के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्याकांड का 1 आरोपी एनकाउंटर में ढेर
तमिलनाडु (Tamilnadu) के बीएसपी चीफ आर्मस्ट्रांग की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी. अब इस हत्याकांड के एक आरोपी थिरुवेंगदम का एनकाउंटर हो गया है. चेन्नई के पास पुलिस एनकाउंटर में गैंस्टर की मौत हुई. थिरुवेंगदम कथित रूप से बीएसपी के राज्य प्रमुख आर्मस्ट्रांग की हत्या में शामिल था, जो माधवरम के पास पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. बता दें कि हत्या के बाद ये आरोपी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक, थिरुवेंगदम ने आर्मस्ट्रांग का कई दिनों तक पीछा किया और उनकी गतिविधियों की जानकारी ली, इसके बाद घटना को अंजाम दिया.

'मुसलमान वोट देने की मशीन नहीं, ATM भी नहीं...,' क्यों बरसे असदुद्दीन ओवैसी?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, "हम (मुसलमान) कोई वोट डालने वाली मशीन नहीं हैं. हम एटीएम नहीं हैं कि तुम आओ और हमको दबा दो और हम डालते जाएं वोट." उन्होंने कहा कि ये सवाल मुसलमानों को सोचना है. वह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में थे, जब उन्होंने यह बात कही.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement