Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 जनवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि हमारा देश भले ही छोटा है लेकिन हमें बुली करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है. हालांकि, मुइज्जू ने प्रत्यक्ष तौर पर किसी का नाम लेकर ये बयान नहीं दिया है. लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना भारत की तरफ है. वहीं, यात्रा शुरू किए जाने के मौके पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि, 29 जून के बाद से मणिपुर में शासन का पूरा बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है. पूरे राज्य में नफरत फैल गई है.

Advertisement
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और भारतीय पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और भारतीय पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि हमारा देश भले ही छोटा है लेकिन हमें बुली करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है. हालांकि, मुइज्जू ने प्रत्यक्ष तौर पर किसी का नाम लेकर ये बयान नहीं दिया है. लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना भारत की तरफ है. वहीं, यात्रा शुरू किए जाने के मौके पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि, 29 जून के बाद से मणिपुर में शासन का पूरा बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है. पूरे राज्य में नफरत फैल गई है. जानें 14 जनवरी रविवार की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1) '15 मार्च से पहले मालदीव से अपने सैनिक हटाए भारत...', राष्ट्रपति मुइज्जू ने दिखाए तेवर

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि हमारा देश भले ही छोटा है लेकिन हमें बुली करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है. हालांकि, मुइज्जू ने प्रत्यक्ष तौर पर किसी का नाम लेकर ये बयान नहीं दिया है. लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना भारत की तरफ है.

2) 'BJP के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं...', बोले राहुल गांधी, खड़गे ने 'न्याय यात्रा' को दिखाई हरी झंडी

यात्रा शुरू किए जाने के मौके पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि, 29 जून के बाद से मणिपुर में शासन का पूरा बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है. पूरे राज्य में नफरत फैल गई है.

3) एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा, कुछ घंटे पहले ही दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने इससे पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने से ठीक पहले मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने की घोषणा करने की टाइमिंग पर कांग्रेस ने सवाल उठा रही है.

4) 'सपने में आए राम जी ने कहा- 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे...', बोले तेज प्रताप यादव

बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वो कृष्ण रूप में नजर आते हैं, तो कभी साइकिल से मंत्रालय पहुंच जाते हैं. अब राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़ी बात कही है. अपने सपने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को राम जी अयोध्या नहीं आएंगे.

5) 'दुनिया में बस एक ही चीन, ताइवान उसका हिस्सा...', कट्टर विरोधी के राष्ट्रपति बनने पर भड़क गया ड्रैगन

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ताइवान में जो भी बदलाव हो रहे हैं, उसका बुनियादी तथ्य ये है कि दुनिया में सिर्फ एक ही चीन है और ताइवान उसका हिस्सा है और इस तथ्य में किसी भी कीमत पर बदलाव नहीं होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement