Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 फरवरी, 2025 की खबरें और समाचार: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर सवाल पूछा गया. इस डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट का वहां कोई रोल नहीं है.

Advertisement
ताज़ा ख़बरें ताज़ा ख़बरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर सवाल पूछा गया. इस डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट का वहां कोई रोल नहीं है. ट्रंप ने कहा कि यह एक ऐसा मसला है जिस पर प्रधानमंत्री लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस पर काफी वर्षों से काम कर भी चुके हैं. वहीं, पिछले महीने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. कोर्ट ने मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी. पढ़िए आज सुबह की 5 खबरें...

Advertisement

1- 'मैं बांग्लादेश को पीएम मोदी पर छोड़ देता हूं...', जब डीप स्टेट, रिजीम चेंज से जुड़े सवाल के जवाब में बोले डोनाल्ड ट्रंप

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर सवाल पूछा गया. इस डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट का वहां कोई रोल नहीं है. ट्रंप ने कहा कि यह एक ऐसा मसला है जिस पर प्रधानमंत्री लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस पर काफी वर्षों से काम कर भी चुके हैं.

2- कभी कोहली की जगह टीम इंड‍िया में म‍िली एंट्री, अब IPL में कप्तानी... 4 साल में बदली रजत पाटीदार की जिंदगी

रजत पाटीदार की जिंदगी प‍िछले 4 सालों में पूरी तरह से बदल चुकी है. गुरुवार (13 फरवरी) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB की ओर से उनके कप्तान बनने का ऐलान विराट कोहली द्वारा किया गया. देखा जाए तो रजत पाटीदार की जिंदगी प‍िछले 4 सालों में पूरी तरह से बदल चुकी है.

Advertisement

3- खौफ के वो 14 घंटे... ग्वालियर में किडनैप, मुरैना में बरामदगी, शिवाय के अपहरण से छूटने तक की पूरी कहानी

सुबह का वक्त था, मां अपने 6 साल के बेटे को स्कूल बस स्टॉप तक छोड़ने जा रही थी. अचानक बाइक से दो बदमाश आए, मिर्च पाउडर फेंका और मासूम को झपटकर फरार हो गए. ग्वालियर में इस अपहरण से हड़कंप मच गया, परिवार सदमे में था, पुलिस अलर्ट हुई.

4- मुंबई अटैक के गुनहगार तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी, PM मोदी की मौजूदगी में ट्रंप ने किया ऐलान

पिछले महीने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. कोर्ट ने मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी.

5- क्या खत्म होगा किसान आंदोलन? केंद्र सरकार के साथ आज बातचीत, मरण व्रत पर बैठे डल्लेवाल भी होंगे शामिल

ये मीटिंग चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 14 फरवरी 2025 को किसानों और केंद्र सरकार के बीच होगी. बैठक चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में शाम साढ़े पांच बजे होगी.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement