Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 फरवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड को लेकर माहौल गर्म हो गया है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार की आलोचना करने वाले निशाने पर हैं. वहीं, यूपी के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान हुई मौत के मामले में परिजन डिप्टी सीएम के समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. इसके बाद एसपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Advertisement
BBC के दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड BBC के दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड को लेकर माहौल गर्म हो गया है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार की आलोचना करने वाले निशाने पर हैं. वहीं, यूपी के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान हुई मौत के मामले में परिजन डिप्टी सीएम के समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. इसके बाद एसपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पढ़िए मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1) 'सरकार की आलोचना करने वाले निशाने पर...', BBC पर इनकम टैक्स की रेड के बाद एडिटर्स गिल्ड का बयान
 

बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड को लेकर माहौल गर्म हो गया है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार की आलोचना करने वाले निशाने पर हैं.

2) कानपुर अग्निकांड के पीड़ितों से डिप्टी CM ने की बात, हादसे के बाद SDM सस्पेंड, लेखपाल अरेस्ट
 

यूपी के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान हुई मौत के मामले में परिजन डिप्टी सीएम के समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. इसके बाद एसपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की मांगों जिला प्रशासन स्तर पर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है, अन्य मांगों के लिए शासन को लिखा जा रहा है.

Advertisement

3) '30-40 साल पुराने मकान, प्रॉपर्टी टैक्स भी दिया...' फिर भी महरौली में क्यों चल रहा है बुलडोजर?
 

साउथ दिल्ली के महरौली में पांच दिनों से बुलडोजर चल रहा है. यहां रहने वाले लोगों के घरों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है. हालांकि, लोग दावा कर रहे हैं कि वो यहां दशकों से रह रहे थे और प्रॉपर्टी टैक्स भी भर रहे थे, बावजूद उसके सरकार उनके मकानों को अवैध बताकर तोड़ रही है. ऐसे में जानना जरूरी है कि डीडीए का क्या है कहना? महरौली में क्यों चल रहा है बुलडोजर? 

4) 'सनी देओल की सदस्यता रद्द करें, बंद करें वेतन-भत्ता...', BJP सांसद के खिलाफ लोकसभा स्पीकर को पत्र
 

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद सनी देओल की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा गया है. पत्र में बीजेपी सांसद को मिली सभी सरकारी सुविधाएं वापस लेने और वेतन-भत्ते का भुगतान भी बंद करने की मांग की गई है.

5) तजाकिस्‍तान में फंसे दर्जनों भारतीय, बोले- बर्फ पिघला कर पानी पी रहे
 

तजाकिस्‍तान में जाकर यूपी, बिहार, झारखंड के कई दर्जन लोग फंस गए हैं. इनमें से ज्यादातर ड्राइवर हैैं. इन लोगों ने केंद्र सरकार, बिहार और झारखंड की प्रदेश सरकार से वतन वापसी के लिए गुहार लगाई है. इनका कहना है कि वहां ले जाने से पहले जो वादे और दावे किए गए थे, यहां आकर ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement