Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 अक्टूबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. भारत ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

मुंबई में अजित पवार गुट के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बदमाशों ने मुंबई के बांद्रा में वारदात को अंजाम दिया. चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला के मंचन के दौरान कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार को अचानक सीने में दर्द हुआ. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. टीम इंडिया ने तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से करारी शिकस्त देकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. यूपी के गोंडा नगर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय दो पक्षों में पथराव हो गया. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें- 

Advertisement

बाबा सिद्दीकी को 15 दिन पहले ही मिली थी धमकी, Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी रही फेल, शिंदे सरकार पर विपक्ष के तीखे हमले 
मुंबई में शाम ढले हुए अभी डेढ़ घंटा भी ठीक से नहीं बीता था कि गोलियों की तड़तड़ाहट से बांद्रा का शोर टूट गया. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुंबई में एक बड़े नेता की सरेआम हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी. इस घटना में मुंबई पुलिस ने सुपारी किलिंग की आशंका जताई है. दरअसल, विजयादशमी का मौका था. लोग बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के दफ्तर के पास पटाखे फोड़ रहे थे तभी बीती रात 9 बजकर 15 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर से निकले. इसी पटाखे की ऊंची आवाज के बीच उनपर तीन लोगों ने गोली दाग दी.

Advertisement

दिल्ली: रामलीला में कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला का मंचन हो रहा था. इसी दौरान राक्षस राजा रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार को अचानक सीने में दर्द हुआ और वो वहीं बैठ गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस साल शारदीय नवरात्रि के दौरान ये दूसरी घटना है, जब रामलीला में कोई रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई है.

हैदराबाद टी20 में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टीम इंड‍िया ने भी बनाया 'महाकीर्तिमान', देखें पूरी लिस्ट 
भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद टी20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. दशहरा (12 अक्टूबर) पर हुए हैदराबाद टी20 में 12 अक्टूबर को भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर इस फॉर्मेट में बनाया. वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, वहीं कुछ कीर्तिमानों से टीम चूक भी गई.इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा क‍िया. जो टी20 इत‍िहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा. वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह क‍िसी टीम का सर्वाध‍िक स्कोर था. इस मैच में भारत की ओर से कुल 22 छक्के लगे.

Advertisement

गोंडा में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, आक्रोशित हुए लोग, छावनी में बदला इलाका
गोंडा नगर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय दो पक्षों में पथराव होने के बाद विवाद हो गया. जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना लगते ही खुद एसपी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया और इसके बाद पुलिस सुरक्षा में मूर्तियां निकाली गईं. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है.एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि शाम को विसर्जन के लिए क्रमबद्ध मूर्तियां जा रही थीं. इसी दौरान भीड़ से किसी ने सूचना दिया कि उनके ऊपर कहीं से 2 पत्थर आकर गिरे हैं. जिससे वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. हालांकि लोगों को समझा कर सभी मूर्तियों को विसर्जन स्थल तक पहुंचाया गया. घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड घोसियाना की है.

रतन टाटा के अंतिम संस्कार में बाइक से जा रहे थे शांतनु, पुलिस ने रोककर पूछा- कौन हो आप? Video
दिग्‍गज कारोबार रतन टाटा नहीं रहे, 86 साल की उम्र में बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली. उसके अलगे ही दिन उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. रतन टाटा को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा रहा. रतन टाटा के 55 साल छोटे दोस्‍त और सबसे करीबी सहयोगी कहे जाने वाले शांतनु भी इस अंतिम यात्रा में शामिल रहे. वे जब रतन टाटा के अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी बीच, मुंबई पुलिस ने मोटरसाइकिल चलाते समय उन्‍हें रोक लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement